JAC : जैक ने इंटर में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या जारी की
जैक ने सत्र 2024-26 में इंटर में नामांकन के लिए सीटों की संख्या के संबंध में निर्देश जारी किया है। निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने की स्थिति में संबंधित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएग
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सत्र 2024-26 में इंटर में नामांकन के लिए सीटों की संख्या के संबंध में निर्देश जारी किया है। स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रत्येक संकाय में 128 सीटें, स्थायी प्रस्वीकृत इंटर कॉलेज में प्रत्येक संकाय में 384 सीटें, डिग्री संबद्ध कॉलेजों में प्रत्येक संकाय में 256 सीट व अंगीभूत कॉलेजों में प्रत्येक संकाय में 384 सीट पर नामांकन लेंगे।
निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने की स्थिति में संबंधित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। यू डायस पोर्टल में नामांकित छात्र-छात्राओं के आंकड़े अपलोड करने होंगे। जैक ने स्पष्ट कहा है कि पूर्व के सत्र में किसी भी रूप में दी गई निर्धारित सीट से अधिक नामांकन संबंधी आदेश/ सीट वृद्धि आदेश को विलोपित किया जाता है। जैक ने जारी आदेश में कहा है कि अंगीभूत व डिग्री संबद्ध कॉलेजों में सत्रवार नामांकन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से कम करना होगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।