Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Exam: if you fail in 12th in 3 years then you will have to re appear in 11th class Jharkhand academic council

JAC : जैक सख्त, 3 साल 12वीं में फेल हुए तो फिर से देनी होगी 11वीं की परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक 12वीं में तीन बार फेल होने के बाद विद्यार्थी चौथी पर बार 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाएगा। उसे 11वीं की परीक्षा फिर से देनी होगी।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुरFri, 3 Nov 2023 01:37 PM
share Share

तीन साल लगातार इंटर की परीक्षा में फेल होने पर विद्यार्थी अब चौथी बार 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ऐसे विद्यार्थियों को चौथे साल दोबारा 11वीं की परीक्षा देनी होगी तब जाकर उन्हें 12वीं की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें दोबारा अपना पंजीयन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कराना होगा। काउंसिल की ओर से इस लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

जैक की ओर से कहा गया है की जो विद्यार्थी 2021 से लगातार इंटर की परीक्षा में फेल हो रहे हैं या पिछले तीन वर्ष पहले उन्होंने अपना पंजीयन कराया है, उन्हें अब लगातार तीन साल बाद तभी इंटर की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, जब वे पुन पंजीयन कराएंगे। इसके लिए उन्हें 11वीं की परीक्षा भी पुन पास करनी होगी। पूर्व में 11वीं पास करने के बाद भी उन्हें पुन 11वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। इसके लिए जैक ने 11वीं का पंजीयन शुरू कर दिया है।

2025 में आयोजित की जाने वाली इंटर की परीक्षा के लिए ये फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुन फ्रेश पंजीयन की इस व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है। ऐसे छात्रों को इसको सूचना दे दी गई है। उन्हें पंजीयन के बाद 11वीं की परीक्षा में बैठने के निर्देश दिए गए हैं।

सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत एक जनवरी 2024 से शुरू होंगी। ठंडे प्रदेशों के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा की शुरुआत 14 नवंबर 2023 से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2023 को खत्म होगी। मालूम हो कि लिखित परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी और दस अप्रैल 2024 को खत्म होगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें