Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Exam 2022: new chairman Jharkhand Board take charge know what said on matric inter exam

JAC Exam 2022 : झारखंड बोर्ड जैक के नए अध्यक्ष ने संभाला कामकाज, मैट्रिक इंटर परीक्षा पर दिया यह बयान

JAC Exam 2022 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जैक का निरीक्षण किया और काम को देखा। जैक...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो , रांचीThu, 20 Jan 2022 11:17 AM
share Share
Follow Us on

JAC Exam 2022 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने जैक का निरीक्षण किया और काम को देखा। जैक अध्यक्ष ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें वे जैक के कार्यों से वे अवगत होंगे। साथ ही, पिछले चार माह से जैक में अध्यक्ष नहीं होने से कौन-कौन से मामले लंबित हैं, उसकी समीक्षा करेंगे। 

डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि जैक परीक्षा संचालन की बॉडी है। राज्य के आठवीं से लेकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन जैक की जिम्मेदारी है। समय पर परीक्षाएं हो यह प्राथमिकता होगी, ताकि छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो। बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने के बाद छात्र राज्य के अंदर और बाहर के संस्थानों में नामांकन लेते हैं। ऐसे में वह न पिछड़े, इसके लिए निर्धारित समय पर परीक्षाओं का संचालन और उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाएगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, इसकी समीक्षा की जाएगी। सारे निर्णय राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे। मैट्रिक-इंटरमीडिएट समेत आठवीं, नौवीं, 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा परीक्षा बैठेंगे। इसलिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा इंटर स्कूलों-कॉलेजों की प्रस्वीकृति से लेकर डिग्री कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी मामले पर भी नियम के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। जैक कर्मियों की समस्या पर भी अवगत होकर एक-एक कर काम किया जाएगा।
  
आरयू से लियन लेकर योगदान करेंगे उपाध्यक्ष
जैक के नए उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह रांची विश्वविद्यालय से लियन (ग्रहणावकाश) लेकर जैक में योगदान करेंगे। विश्वविद्यालय तीन साल का लियन देगा। इसमें नियुक्ति की तिथि से जो पहले पूरा होगा उस दिन तक वे जैक में कार्यरत रहेंगे। इसके बाद वे फिर से विश्वविद्यालय या फिर जिस कॉलेज में फिलहाल कार्यरत हैं, वहां योगदान करेंगे। डॉ विनोद कुमार सिंह बेड़ो स्थित करमचंद भगत कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें