Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Compartment Exam 2020: Madhyama Madrasa and Inter Vocational Examination from October 28 Jharkhand Academic Council released the schedule

JAC Compartment Exam: मध्यमा, मदरसा और इंटर वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया शेड्यूल

JAC Compartment Exam 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मध्यमा, मदरसा और इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा छह नवंबर से, जबकि मैट्रिक...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीSat, 17 Oct 2020 09:00 PM
share Share
Follow Us on

JAC Compartment Exam 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मध्यमा, मदरसा और इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा छह नवंबर से, जबकि मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा नौ नवंबर से शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शनिवार को इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिए हैं। 

जैक की ओर से जारी  शेड्यूल में मध्यमा की परीक्षा 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगी। इसमें 17000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मध्यमा की  प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) 11 से 13  नवंबर तक होगी। मदरसा की परीक्षा 28 अक्टूबर से सात नवंबर तक होगी। इसमें 7000 परीक्षार्थी  भाग लेंगे। मदरसा की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 12 नवंबर को होगी। मदरसा की परीक्षा में वस्तानिया, फोकानिया और मौलवी की परीक्षा होगी। 

वहीं, इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी। इस परीक्षा में 700 छात्र-छात्राएं बैठेंगी। इंटरमीडिएट वोकेशनल की प्रायोगिक परीक्षा 9 से 12 नवंबर तक उनके प्लस टू स्कूलों में होगी। 

मध्यमा, मदरसा और इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा के लिए  एडमिट कार्ड झारखंड एकेडमिक  काउंसिल के वेबसाइट पर 23 अक्टूबर को अपलोड कर दिये जाएंगे। प्लस टू स्कूल जहां इंटरमीडिएट वोकेशनल के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। वहीं, मदरसा और मध्यमा के प्रभारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देंगे।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल 6 और मैट्रिक की नौ नवंबर से-

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा छह नवंबर से होगी, जो 13 नवंबर तक चलेगी, जबकि मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा नौ नवंबर से 13 नवंबर तक होगी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल में 29,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनकी प्रायोगिक परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक होगी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल के लिए 30 अक्टूबर से जैक की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकते हैं। मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 32000 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसका एडमिट कार्ड एक नवंबर से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की प्रायोगिक परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक संबंधित स्कूलों में होगी।


खास बातें :

  • इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल - छह से 13 नवंबर तक, 29000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 30 से मिलेगा एडमिट कार्ड
  • - मैट्रिक कंपार्टमेंटल : नौ से 13 नवंबर तक, 32000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, एक नवंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
  • - इंटरमीडिएट वोकेशनल : 28 अक्टूबर से पांच नवंबर तक, 700 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 23 से मिलेगा एडमिट कार्ड
  • - मध्यमा : 28 अक्टूबर से नौ नवंबर तक, 17000 परीक्षार्थी लेंगे भाग, 23 अक्टूबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
  • - मदरसा : 28 अक्टूबर से सात नवंबर, 7000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 23 अक्टूबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
     

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें