9वीं की परीक्षा में कम से कम 4 विषयों में पास होना जरूरी
JAC Board: झारखंड बोर्ड की नौवीं की परीक्षा में पांच में से कम से कम चार विषयों में भी पास होना जरूरी होगा। मंगलवार से शुरू हो रहे नौवीं की परीक्षा में 4.22 लाख बच्चे बैठ रहे हैं। नौवीं कक्षा...
JAC Board: झारखंड बोर्ड की नौवीं की परीक्षा में पांच में से कम से कम चार विषयों में भी पास होना जरूरी होगा। मंगलवार से शुरू हो रहे नौवीं की परीक्षा में 4.22 लाख बच्चे बैठ रहे हैं। नौवीं कक्षा में इस बार से कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं होगी। काउंसिल ने इस संदर्भ में पहले ही घोषणा कर दी है। लेकिन कोई परीक्षार्थी एक विषय पर फेल होता है तो उसे ग्रेस अंक देकर पास किया जाएगा। काउंसिल ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को भी ध्यान में रखा गया है। परीक्षा बुधवार तक चलेगी जो ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
परीक्षा के लिए राज्यभर में 942 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि राजधानी रांची मं 87 परीक्षा केंद्रो में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे लगा लिए गए हैं। नौवीं परीक्षा के बाद 24 जनवरी को ओएमआर शीट पर ही नए पैटर्न से आठवीं की परीक्षा आयोजित होगी।
इंटर और आकांक्षा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी :
इंटर परीक्षा के लिए पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि जैक ने बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। इससे पहले 20 जनवरी तक अंतिम तिथि रखी गई थी। अब परीक्षार्थी 31 जनवरी तक डीईओ तक प्रपत्र जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही आकांक्षा परीक्षा का आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी गई है। जैक ने बताया कि कई बच्चों के आवेदन छूट जाने के बाद काउंसिल ने उन्हें अंतिम मौका दिया है। इस तिथि के बाद अब किसी प्रकार का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि अलगे माह से परीक्षा शुरू हो रही है इसलिए अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह की दलील या कोई तर्क किसी भी रूप में नहीं सुनी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।