JAC Board : 6 साल से छात्रों से वसूला जा रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म शुल्क
JAC Board Exams : झारखंड में पिछले छह साल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के लिए शुल्क लिये जा रहे हैं। 2017 से पहले ये प्रक्रियाएं ऑफलाइन होती थी तो पंजीयन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के शुल्
झारखंड में पिछले छह साल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के लिए शुल्क लिये जा रहे हैं। 2017 से पहले ये प्रक्रियाएं ऑफलाइन होती थी तो पंजीयन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के शुल्क निर्धारित थे। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी इसके शुल्क की वसूली छात्र-छात्राओं से जारी रही। 2017 से 2022 तक के आंकड़ों को देखें तो अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म के नाम पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ले चुका है। हर साल जहां नौवीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होता है, वहीं 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं।
झारखंड के सरकारी स्कूलों में औसतन नौवीं में करीब 4.50 लाख, 10वीं में चार लाख, 11वीं में 3.50 लाख और 12वीं में तीन लाख छात्र-छात्रा रहते हैं। इस आधार पर हर साल नौंवी और 11वीं के आठ लाख छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होता है। पहले ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के समय से 80 रुपये फॉर्म के लिये जा रहे थे, लेकिन 2022 से इसमें बढ़ोतरी कर सौ रुपये कर दिये गये हैं। यही व्यवस्था 10वीं और 12वीं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में भी की गई है। इस साल से सौ-सौ रुपये छात्रों से लिये गये। परीक्षार्थियों ने फॉर्म फीस के साथ-साथ अन्य शुल्क की राशि जमा भी कर दी है।
मैट्रिक में 75 और इंटर में बढ़े 130 रुपये
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने में पिछले साल की तुलना में इस साल राशि में बढ़ोतरी की गई है। मैट्रिक में कुल 75 रुपये, जबकि इंटरमीडिएट में 130 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मैट्रिक में 2021 में 615 रुपये लगते थे, लेकिन इस साल 690 रुपये लग रहे हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में भी 830 रुपये लगते थे, लेकिन इस साल 960 रुपये शुल्क लग रहे हैं। इनके ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 80 रुपये से बढ़ाकर सौ रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, अन्य मदों की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है। नौवीं-11वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। इसमें 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मैट्रिक 2023 परीक्षा के लिए शुल्क
परीक्षा फॉर्म फीस : 100 रुपये
परीक्षा शुल्क : 150 रुपये
लोकल लेवी : 210 रुपये
मार्क्सशीट फीस : 100 रुपये
मिसलेनियस फीस : 30 रुपये
प्रोविजनल या माइग्रेशन : 100 रुपये
इंटरमीडिएट 2023 परीक्षा के लिए शुल्क
परीक्षा फॉर्म फीस - 100 रुपये
परीक्षा शुल्क : 250 रुपये
प्रोविजनल सर्टिफिकेट : 100 रुपये
मार्क्सशीट फीस : 100 रुपये
माइग्रेशन फीस : 100 रुपये
लोकल लेवी : 280 रुपये
मिसलेनियस फीस : 30 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।