Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Board Exam 2021: Jharkhand Cancels Class 10 12 Exams Due To Covid Situation says cm hemant soren

JAC Board Exam 2021 : झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

कोरोना वायरस की वजह से झारखंड सरकार ने गुरुवार को कक्षा -10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोविड -19 की...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 June 2021 11:23 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस की वजह से झारखंड सरकार ने गुरुवार को कक्षा -10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी है।

सरकार के फैसले के मद्देनजर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक (कक्षा -10) और इंटरमीडिएट (कक्षा -12) के 7.5 लाख से अधिक छात्रों के भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को एक मीटिंग बुलाई है।

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 10, 2021

जेएसी के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों को अगली कक्षाओं में पदोन्नत करने और परिणाम घोषित करने के लिए मूल्यांकन की रणनीति सहित भविष्य की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई है।

सचिव महीप कुमार सिंह का कहना है कि “अच्छी बात यह है कि हम कक्षा 9 वीं और कक्षा 11वीं दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन करते हैं। हम इन परीक्षाओं के आधार पर भी रिजल्ट घोषित कर सकते हैं। महीप कुमार का कहना है कि हम सीबीएसई के पैटर्न का भी आकलन करेंगे। शुक्रवार को बैठक के दौरान हर  पहलू पर चर्चा की जाएगी।" हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह छात्रों के हित में ही होगा।

इस साल 4.31 लाख से अधिक छात्रों के मैट्रिक परीक्षा में और 3.32 लाख से अधिक छात्रों के इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने की संभावना थी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने की संभावना भी बढ़ गई थी। गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के दौरान सीबीएसई परीक्षा आयोजित करने पर चिंता व्यक्त की थी।

झारखंड में 22 अप्रैल से लॅाकडाउन लगा हुआ है जिसको 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' नाम दिया गया है। राज्य सरकार ने बुधवार को 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' को 17 जून की सुबह 6 बजे तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। इसके अलावा, सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 12 जून की शाम 4 बजे से 14 जून की सुबह 6 बजे तक 38 घंटे का पूर्ण लॅाकडाउन लगाने का फैसला भी किया है।

अभिभावक संगठन और राजनीतिक दल सीबीएसई और सीआईएससीई की तर्ज पर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे। अभिभावक संगठन और राजनीतिक दलों ने परीक्षा रद्द करने के पीछे ये तर्क भी दिया था कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर स्कूलों के फिर से खुलने की संभावना काफी कम है।ट

झारखंड अभिभावक महासंघ (JAM) के महासचिव, मनोज मिश्रा ने परीक्षाओं के रद्द होने के बाद कहा कि झारखंड सरकार ने आखिरकार सही निर्णय ले लिया है। हम इसका स्वागत करते हैं। घोषणा में देरी से छात्रों में तनाव पैदा हो रहा था।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि, 'हम पिछले छह महीने से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे थे।आज के सरकार के फैसले से उन लाखों छात्रों को राहत मिलेगी, जो पिछले 15 महीनों से तनाव में हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें