Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Board Exam 2021: Jharkhand Board Matric written test will be for 90 marks 10 marks internal assessment learn weightage of marks for 10th and 12th

JAC Board Exam 2021: झारखंड बोर्ड मैट्रिक में 90 अंक की होगी लिखित परीक्षा, 10 अंक का इंटरनल एसेसमेंट, जानें 10वीं 12वीं का वेटेज ऑफ मार्क्स

JAC Board Exam : 2021 की मैट्रिक परीक्षा का  पैटर्न  एक साल के लिए बदल दिया गया है। मैट्रिक में 90 अंक की लिखित परीक्षा और 10 अंक का  इंटरनल एसेसमेंट  (आंतरिक मूल्यांकन) होगा। हर...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीSat, 12 Dec 2020 03:54 PM
share Share

JAC Board Exam : 2021 की मैट्रिक परीक्षा का  पैटर्न  एक साल के लिए बदल दिया गया है। मैट्रिक में 90 अंक की लिखित परीक्षा और 10 अंक का  इंटरनल एसेसमेंट  (आंतरिक मूल्यांकन) होगा। हर साल 20 अंक का इंटरनल एसेसमेंट हो रहा था। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसके साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का वेटेज ऑफ मार्क्स तय कर लिया है। मैट्रिक में जहां  विज्ञान छोड़ हर विषय में 30 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे,  वहीं इंटरमीडिएट में  इस तरह के 40 प्रश्न रहेंगे। मैट्रिक में सिर्फ साइंस में 20 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव रहेंगे और 10 प्रतिशत का प्रैक्टिकल होगा। शिक्षा विभाग ने  पहली बार वेटेज ऑफ मार्क्स तय कर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को भेज दिया है। जैक अगले एक-दो दिनों में इसे जारी करेगा।

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूल नहीं खुलने और पढ़ाई बाधित होने के बाद 40 फ़ीसदी सिलेबस में कटौती की थी। इसी आधार पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की 2021 की परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया था। सीबीएसई, राजस्थान और ओडिशा के मॉडल का अध्ययन के बाद  वेटेज ऑफ मार्क्स तय किया गया है। जैक इसी आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करेगा  और परीक्षार्थियों के लिए उसे जारी किया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 की वजह से स्कूलों में क्लास नहीं चल रहे हैं। इससे क्लास में छात्रों की उपस्थिति नहीं है। ऐसे में स्कूलों को मैट्रिक की परीक्षा में इंटरनल एसेसमेंट में उपस्थिति के आधार  पर अंक देने में कठिनाई होगी। इसलिए 2021 की मैट्रिक की परीक्षा में  विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों में 10 अंक का ही इंटरनल एसेसमेंट होगा।

ऑब्जेक्टिव में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी
- मैट्रिक की परीक्षा में हर साल 10 से 20 फ़ीसदी ऑब्जेक्टिव या वेरी शॉर्ट आंसर के प्रश्न आते थे। इसमें एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर देना होता है। वहीं इंटरमीडिएट में  25 फ़ीसदी तक ऐसे प्रश्न पूछे जाते थे। इस आधार पर 2021 की  मैट्रिक और  इंटरमीडिएट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 10 से 20 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

मैट्रिक : वेटेज ऑफ मार्क्स

विषय : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, सामाजिक विज्ञान, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी

- ऑब्जेक्टिव या  वेरी शॉर्ट आंसर : 30 प्रतिशत
- वेरी शॉर्ट टाइप प्रश्न : 20 प्रतिशत
- शॉर्ट आंसर : 20 प्रतिशत
- लॉन्ग आंसर : 20 प्रतिशत
- इंटरनल असेसमेंट : 10 प्रतिशत


इंटरमीडिएट : वेटेज ऑफ मार्क्स

विषय : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, अंतरप्राइनियोरशिप और बिजनेस मैथमेटिक्स
- ऑब्जेक्टिव या वेरी शॉर्ट आंसर : 40 प्रतिशत
- वेरी शॉर्ट टाइप प्रश्न : 20 प्रतिशत
- शॉर्ट आंसर : 20 प्रतिशत
- लॉन्ग आंसर : 20 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें