Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Board Class 10 and 12 Compartmental Exam: First Matric and then Intermediate Supplementary and Compartmental Exam

JAC Board: पहले मैट्रिक फिर होगी इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा

सितंबर के पहले सप्ताह में मैट्रिक सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल की परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरमीडिएट की पूरक और संपूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इसकी तैयारी कर रहा है।...

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, रांचीTue, 24 Aug 2021 08:52 AM
share Share

सितंबर के पहले सप्ताह में मैट्रिक सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल की परीक्षा होगी। इसके बाद इंटरमीडिएट की पूरक और संपूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इसकी तैयारी कर रहा है। सोमवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा द्वारा परीक्षाओं के संचालन की मंजूरी दिए जाने के बाद जैक ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के साथ-साथ आकांक्षा परीक्षा, विशेष कोटि के मॉडल स्कूल, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय और नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चल रहे आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन का भी निर्देश दिया है।

इसके साथ-साथ आलिम-फाजिल की परीक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। जैक ने परीक्षाओं की तिथि तय करने के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में किस तिथि को कौन सी परीक्षाएं होंगी इसका जिक्र होगा।

ओएमआर शीट पर मैट्रिक की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा-

सबसे पहले ओएमआर शीट पर मैट्रिक की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल और सप्लीमेंट्री का आयोजन होगा। फिर आकांक्षा परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने के समय ही छात्र-छात्राओं से आवेदन ले लिए गए थे। इसके अलावा आलिम फाजिल की परीक्षाओं का संचालन होगा।

इसमें प्रश्नों की संख्या अन्य वर्षों की अपेक्षा घटाई जा सकेगी और परीक्षा की अवधि भी आधी होगी। इसके साथ-साथ इंदिरा गांधी और नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर खुले तीन स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन हो सकेगा। प्रवेश परीक्षा का संचालन कोविड गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें