JAC Board 2022 : 11वीं-12वीं के छात्रों के लिए चलेगा मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स
झारखंड के 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा की तैयारी अब आसान हो जाएगी। एनसीईआरटी की पहल पर अब इन छात्र-छात्राओं के लिए मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स का संचालन हो रहा है। इसके माध्यम से 11वीं और...
झारखंड के 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा की तैयारी अब आसान हो जाएगी। एनसीईआरटी की पहल पर अब इन छात्र-छात्राओं के लिए मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स का संचालन हो रहा है। इसके माध्यम से 11वीं और 12 वीं के छात्र 28 कोर्स की पढ़ाई कर पाएंगे। इस माध्यम से पढ़ाई के लिए छात्र-छात्रा 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स में नामांकन ले सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई संबंधित कोर्स के शिक्षक 31 मई तक कोर्स पूरा करा देंगे। सारे ऑनलाइन कोर्स नि:शुल्क होंगे। 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी देने के लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जेसीईआरटी की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स या स्वयं (सर्वज्ञात युवा आकांक्षी मन के लिए सक्रिय अधिगम का वेब अध्ययन) पर एनसीईआरटी ने 28 ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराया है। इसमें 11वीं-12वीं के छात्र नामांकन ले सकेंगे। 11वीं के छात्रों के 10 विषयों के 16 कोर्स और 12वीं के छात्रों के लिए 10 विषयों में 12 कोर्स निर्धारित किए गए हैं। जिला शिक्षा पदािधकारियों को कहा गया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हों इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए जाएं और इसमें शामिल होने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए। निर्देश में कहा गया है कि इसमें सबसे पहले छात्र-छात्रा ‘स्वयं’ के वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद संबंधित कोर्स में नामांकन लेंगे। ऑनलाइन कोर्स करने के बाद उसका फाइनल असेसमेंट किया जाएगा और उसके बाद संबधित छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
11वीं के मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स :-
अकाउंटेंसी, जीव विज्ञान पार्ट वन-टू, बिजनेस स्टडीज, रसायन शास्त्र पार्ट वन-टू, अर्थशास्त्र पार्ट वन, भूगोल पार्ट वन-टू, गणित पार्ट वन-टू, भौतिकी पार्ट वन-टू, मनोविज्ञान पार्ट वन-टू और समाजशास्त्र पार्ट वन.
12 वीं के मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्स :-
जीव विज्ञान पार्ट वन, बिजनेस स्टडीज पार्ट वन, रसायन शास्त्र पार्ट वन, अर्थशास्त्र पार्ट वन, अंग्रेजी पार्ट वन, भूगोल पार्ट वन-टू, गणित पार्ट वन, भौतिकी पार्ट वन-टू, मनोविज्ञान पार्ट वन और समाजशास्त्र पार्ट वन.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।