Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Board: 10-10 thousand rupees matriculation incentive amount will go to children s account without application

JAC Board: बिना आवेदन बच्चों के खाते में जाएगी 10-10 हजार रुपए मैट्रिक प्रोत्साहन राशि

JAC Board: राज्य सरकार मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए अब बच्चों को कोई आवेदन नहीं करना होगा। प्रोत्साहन राशि अब

Alakha Ram Singh आलोक चन्द्र, हिन्दुस्तान ब्यूरो रांचीSun, 9 April 2023 07:45 PM
share Share
Follow Us on

JAC Board: राज्य सरकार मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए अब बच्चों को कोई आवेदन नहीं करना होगा। प्रोत्साहन राशि अब सीधे उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। वर्ष 2024 में जो परीक्षाफल प्रकाशित होगा, उसमें नयी व्यवस्था लागू रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से समन्वय बनाकर इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। पिछले साल लगभग सवा चार लाख लड़के-लड़कियों को 437 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया। इस साल यह राशि और बढ़ेगी। इस वर्ष लगभग 475 करोड़ रुपए वितरित होने का अनुमान है। इस समय राज्य सरकार प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास करने वाले बच्चों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देती है। यह एक तरह से उनके लिए छात्रवृत्ति जैसी है। पिछले साल मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 10 वीं की वार्षिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले 257854 बच्चों को 258 करोड़ रुपए दिये गये। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी गई। इसी तरह मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना में 180508 लड़कियों को 180 करोड़ की धनराशि दी गयी। यह राशि भी सीधे उनके खाते में भेजी गयी।

परीक्षा के समय ही ले ली जाएगी पूरी जानकारी:
इस साल से मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने के समय ही बच्चों से पूरी जानकारी ले ली जाएगी। इसमें उनके बैंक खाते का विवरण और आधार संख्या समेत तमाम जानकारी होगी। इससे अगले साल जब उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी तो किसी प्रकार की जानकारी लेनी नहीं होगी। विद्यालय परीक्षा समिति से पुष्टि होने के बाद सीधे उनके बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। अभी परीक्षा परिणाम निकलने के बाद बच्चों को निश्चित अवधि में आवेदन करना होता है। इसमें पूरी प्रक्रिया फिर से अपनानी पड़ती है। कई बार तो समय सीमा भी बढ़ानी पड़ती है। तमाम प्रक्रिया में कई माह का समय लग जाता है।

4.74 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी में पास:
इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में 4.74 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इनमें 273933 लड़के हैं जबकि 200682 लड़कियां। इन्हें इस साल 474 करोड़ 61 लाख रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे। हालांकि इनके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है। इस वर्ष 16.10 लाख बच्चे मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

शिक्षा अपर मुख्य सचिव, दीपक कुमार सिंह ने कहा,  ‘हमारा प्रयास है कि हम अगले वर्ष से ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा फल प्रकाशन के बाद सीधे उनके खाते में पैसे भेज दें। इससे कई तरह की सुविधा होगी। बच्चों को भी फिर से आवेदन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें