Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC : Another chance to apply for jharkhand academic council JAC Board 8th to 12th exam

JAC : जैक बोर्ड 8वीं से 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन का एक और मौका

झारखंड में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका दिया गया है। जो छात्र-छात्राएं अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं और रजिस्ट्रेशन...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 1 Feb 2022 04:08 PM
share Share

झारखंड में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका दिया गया है। जो छात्र-छात्राएं अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं और रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं, वे एक फरवरी से आठ फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए दिसंबर में ही परीक्षा होनी थी। 27 नवंबर तक इसके आवेदन भरे गए थे। जैक ने 10वीं और 12वीं के वैसे छात्र-छात्राएं जो आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए अवसर प्रदान किया है। इसी तरह आठवीं, नौवीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और आवेदन भरने के लिए एक मौका दिया गया है। नौवीं-11वीं रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही 2023 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दें सकेंगे। इसके अलावा अभी ऑनलाइन आवेदन करने से नौवीं-11वीं की परीक्षा देंगे। इसमें वैसे दिव्यांग छात्र-छात्रा जो चूक गए हैं, उनका आवेदन भी करवाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें