Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 9th 11th Result this year highest performing district is Kodarma check direct link

JAC Result 2024: 9वीं-11वीं में कोडरमा जिला अव्वल, देखें पास पास प्रतिशत

JAC 9th, 11th Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस साल जिला कोडरमा पहले स्थान पर ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 May 2024 02:13 PM
share Share

JAC Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी ने आज, 17 मई, 2024 को कक्षा 9 और कक्षा 11 के  रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जो छात्र जेएसी 9वीं और 11वीं परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in, jacresults.com पर अपना स्कोर देख सकते हैं। नतीजे लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट .livehindustan.com/career पर भी देखें जा सकेंगे। इस साल कक्षा 9वीं में 98.39% और कक्षा 11वीं में 98.48% छात्रों ने सफलता हासिल की है।

इस साल कक्षा 9 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 2 मार्च 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर और कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

इस साल कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में कोडरमा जिले का प्रदर्शन रहा बेहतर और सिमडेगा, गढ़वा जिले का प्रदर्शन रहा सबसे खराब

कक्षा 9 में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला जिला कोडरमा रहा है। यहां के कुल 99.73% छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 99.67% और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.75% है। वहीं  कक्षा 11वीं में कोडरमा जिले के छात्रों को प्रदर्शन शानदार रहा है।  जिले का कुल पास प्रतिशत 99.64% दर्ज किया गया है। इस साल कुल 10761 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 10663 छात्र उपस्थित हुए। 10625 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।

इस साल कक्षा 9 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला सिमडेगा रहा है। जिसका कुल पास प्रतिशत 95.90% दर्ज किया गया है। इस साल यहां के  94.54%  लड़के और 97.10% लड़कियों ने सफलता हासिल की है। वहीं कक्षा 11वीं की बात करें तो इस साल गढ़वा जिले का प्रदर्शन सबसे कम रहा है। कुल पास प्रतिशत 96.80% है। कुल 15618 छात्रों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 15418 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 14926 छात्रों ने सफलता हासिल की।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें