JAC 8th Result : जैक 8वीं रिजल्ट में देरी, अब 9वीं कक्षा में होगा प्रोविजनल एडमिशन, JCERT का निर्देश
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी- JCERT ) ने सत्र 2024-25 में सभी सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का कक्षा एक में सीधे नामांकन लेने का निर्देश दिया है।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने सत्र 2024-25 में सभी सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का कक्षा एक में सीधे नामांकन लेने का निर्देश दिया है। वर्ग प्रोन्नति व स्कूल परिवर्तन के बाद कक्षा छह, नौवीं व 11वीं में भी 15 जून तक अनिवार्य रूप से नामांकन लेना है। आठवीं की परीक्षा का रिजल्ट अब तक जैक ने जारी नहीं किया है। इस कारण पोषक क्षेत्र के हाईस्कूलों को निर्देश दिया गया है कि नौवीं में आठवीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का तत्काल औपबंधिक नामांकन लिया जाए। नामांकन की संपुष्टि कक्षा आठ की उत्तीर्णता व स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद करेंगे।
देंगे प्रमाणपत्र, सभी बच्चों का लिया नामांकन जेसीईआरटी ने जारी आदेश में कहा है कि कक्षा पांच व 10वीं में पास छात्रों का टीसी निर्गत करने में विलंब होने पर सुविधायुक्त स्कूलों में औपबंधिक नामांकन लें। शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करते हुए सभी स्कूलों को इस आशय का प्रमाणपत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र के सभी नामांकन योग्य बच्चों का नामांकन कर लिया गया है। उनका विद्यालय शून्य ड्रापआउट है। छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का कक्षा एक में नामांकन लिया जाए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनिवार्य रूप से विद्यालयों में नामांकन करानाहै। जेसीईआरटी ने ई विद्यावाहिनी पोर्ट में डेटा अपलोड कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।