JAC 8th Exam : जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल 8वीं बोर्ड परीक्षा का क्वेश्चन बैंक जारी
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने छात्र-छात्राओं के लिए आठवीं का क्वेश्चन बैंक और उत्तर पुस्तिका जारी कर दिया है। इसे ऑनलाइन जारी किया गया है। नीचे लिंक से इसे चेक कर सकते हैं।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आठवीं का क्वेश्चन बैंक और आंसर-की (उत्तर पुस्तिका) जारी कर दिया है। इसे ऑनलाइन जारी किया गया है। आठवीं के सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, संस्कृत, विज्ञान और उर्दू विषय का क्वेश्चन बैंक सह उत्तर पुस्तिका जारी किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को जैक की ओर से आयोजित की जानेवाली आठवीं की परीक्षा की तैयारी में सुविधा होगी।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार के बताया कि इसमें वस्त़ुनिष्ठ प्रश्नों के साथ-साथ विविध प्रकार के अन्य प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को विषयों के बारे में उनकी समझ विकसित हो सकेगी। इसके अलावा आठवीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को अच्छा परिणाम आ सकेगा। इससे पहले जेसीईआरटी ने 10वीं और 12वीं के लिए भी क्वेश्चन बैंक और एंशर की जारी किया था।
पिछले साल जैक 8वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 सफल रहे थे। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 अप्रैल से हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।