Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 8th Exam 2023 datesheet : Jharkhand board Class 8 exam dates date sheet time table latest updates

JAC 8th Exam 2023 : जैक आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र जैक की साइट पर अपलोड

JAC 8th Exam 2023 : झारखंड बोर्ड जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र जैक की वेबसाइट पर अपलोड हैं।

हिन्दुस्तान टीम रांचीThu, 12 Jan 2023 09:00 AM
share Share

JAC 8th Exam 2023 : झारखंड बोर्ड जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों, अभिभावकों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र जैक की वेबसाइट पर अपलोड हैं। स्कूल को उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा। निर्धारित समय सीमा में आवेदन भरा जाएगा। जैक परीक्षा का कार्यक्रम बाद में प्रकाशित करेगा।

विषय संशोधन का मौका 
जैक ने मैट्रिक और इटंर के परीक्षार्थियों को विषय में संशोधन करने का मौका दिया है। मैट्रिक के परीक्षार्थी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक और इंटर के परीक्षार्थी 13 जनवरी से 24 जनवरी तक इसमें संशोधन कर सकेंगे। सब्जेक्ट मोर्डिफिकेशन पोर्टल पर बदलाव कर सकेंगे। स्कूल और कॉलेज इसमें छात्रों के अनुरोध पर संशोधन कर सकेंगे। साथ ही बताया गया है कि विषय एप्रूव करने के बाद डाउनलोड किए गये कागजात जैक कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।

जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं तीन अप्रैल व इंटर की पांच अप्रैल तक चलेगी। मैट्रिक में लगभग 4.30 लाख और इंटर में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से, जबकि इंटर का 30 जनवरी से मिलेगा।  मैट्रिक के परीक्षार्थियों ( JAC Exam 2023 dates ) का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित स्कूलों मेंहोगा। वहीं, इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा। स्कूल और कॉलेज आठ फरवरी से छह मार्च तक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट में अपलोड कर सकेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें