Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 8th 9th 11th Exam 2023 dates : jharkhand Class 8 9 and 11 exam date sheet time table released

JAC 8th 9th 11th Exam 2023 dates : जैक झारखंड 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा तिथियां जारी, जानें खास बातें

JAC 8th 9th 11th Class Exam Dates : 8वीं का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से, 9वीं का 5 अप्रैल से और 11वीं का 11 अप्रैल से जैक वेबसाइट पर मिल सकेगा। 8वीं में हर विषय के 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीSat, 11 March 2023 07:05 AM
share Share
Follow Us on

JAC 8th 9th 11th Class Exam Dates : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठवीं, नौवीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी ( Jharkhand JAC Class 8, 9, 11 Date Sheet 2023 ) कर दिया है। 11-12 अप्रैल को नौवीं की, 13 अप्रैल को आठवीं की और 17 से 19 अप्रैल तक 11वीं की परीक्षा होगी। तीनों क्लास की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। 9वीं व 11वीं में ऑब्जेक्टिव परीक्षा नौवीं और 11वीं कक्षा के हर विषय में 40-40 अंक के ऑब्जेक्टिव आधारित परीक्षा होगी, जबकि 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे। वहीं, आठवीं में प्रत्येक विषय के 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी और 100 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होंगे। आठवीं कक्षा के छात्रों का एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से, नौवीं के छात्रों का 5 अप्रैल से और 11वीं के छात्रों का 11 अप्रैल से जैक के वेबसाइट पर मिल सकेगा।

आठवीं का शेड्यूल आठवीं कक्षा की 13 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में हिंदी अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा विषय में से एक विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

नौवीं का शेड्यूल नौवीं की 11 अप्रैल को शुरू होने वाली परीक्षा दूसरी पाली से शुरू होगी। इसमें हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जबकि 12 अप्रैल को पहली पाली में गणित व साइंस और दूसरी पाली में सोशल साइंस और अन्य भाषा विषय की परीक्षा होगी।

11वीं का शेड्यूल 17 अप्रैल से शुरू होने वाली 11वीं की परीक्षा में पहली पाली में साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर लैंग्वेज जबकि दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों के कोर लैंग्वेज की परीक्षा होगी। वही 18 अप्रैल को पहली पाली में साइंस में भौतिकी रसायन शास्त्रत्त् और कॉमर्स के अकाउंट-बीएसटी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में आर्ट्स के ऑप्शनल विषय पहली, दूसरी और तीसरी की परीक्षा होगी। 19 अप्रैल को साइंस और कॉमर्स के ऑप्शनल विषय थर्ड और फोर्थ पेपर होंगे, वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स के इलेक्टिव लैंग्वेज की परीक्षा होगी।

परीक्षा एक नजर में
 - नौवीं व 11वीं के हर विषय में 40-40 अंक के ऑब्जेक्टिव आधारित परीक्षा होगी, 
- 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के दिए जाएंगे।

- आठवीं कक्षा में प्रत्येक विषय के 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी,
-  परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

इस स्थिति में विद्यार्थी 12वीं में नहीं जा सकेंगे
11वीं की ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट पर होने वाली परीक्षा में पांच मुख्य विषयों की परीक्षा में से चार विषयों में पास करना अनिवार्य होगा। जो छात्र या छात्रा दो या इससे अधिक विषयों में फेल होंगे, वे 12वीं कक्षा में नहीं जा सकेंगे। हर विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। विषय वार 10-10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें