Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 12th result 2024 Declared jacresults com check here result and latest update

JAC 12th result 2024 Declared: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ये रहा लिंक चेक करने के लिए

jacresults com JAC 12th result 2024 Declared: : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस रिजल्ट जारी हो गया है, यहां jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

JAC 12th result 2024 Declared: : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस रिजल्ट जारी हो गया है, यहां  jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एकेडमित काउंसिल ने एक साथ तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किए हैं।- -झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट

 आर्टस में 93.16% परीक्षार्थी सफल, कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, साइंस में 72.70% परीक्षार्थी सफल, वोकेशनल में 89.22% परीक्षार्थी सफल हुएहैं। झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स से बच्चों को सीख मिले, इसलिए बोर्ड इन बच्चों की कॉपियों को सभी के सामने लाएगा। इन बच्चों की कॉपियों वेबसाइट पर डाली डाएंगी, जहां से बच्चे इन कॉपियों को देखकर अपने भी  सुधार कर सकें। झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभी स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर और थर्ड टॉपर की उत्तरपुस्तिकाओं को सार्वजनिक की जा सकती है। आपको बता दें कि जैक सभागार में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट घोषित किए। जैक मैनेजमेंट ने पहले ही अप्रैल में रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली थी, पहली बार ऐसा हो रहा है जब बोर्ड इतनी जल्दी नतीजे जारी कर रहा है।

आपको बता दें कि इस साल जैक इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्यभर में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तीनों संकायों को मिलकर कुल 3,44,842 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। साइंस में 94,433 तो कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट वोकेशनल में 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। काउंसिल 19 अप्रैल को ही मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है। हालांकि, मैट्रिक का परिणाम पिछली बार की तुलना में करीब पांच फीसदी कम रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें