JAC 12th Result 2022: जारी हुआ जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स रिजल्ट, देखें jacresults.com पर
JAC 12th Result 2022 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट दोपहर ढाई बजे जारी होगा। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इसे जारी करेंगे।
JAC 12th Result 2022 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ये हैं रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक-
स्टूडेंट्स jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इसे जारी किया। इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसकी परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक 685 परीक्षा केंद्र में हुई थी।
कैसा रहा इस साल का परिणाम-
कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 92.75 रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 24,313 थी, जिनमें से कुल 22,001 छात्र पास हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट कला में 97. 43% परीक्षार्थी पास हुए हैं।
बता दें कि 2021 में इंटर आर्ट्स में 90.71 और कॉमर्स में 90.33 परीक्षार्थी पास हुए थे, जो झारखंड गठन के बाद अबतक का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है। आर्ट्स में 2,09,234 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1,89,801 पास हुए थे। वहीं, कॉमर्स में 33,677 में 30,472 परीक्षार्थी पास हुए थे।
मैट्रिक और इंटर साइंस 2022 का परिणाम 21 जून को जारी कर दिया गया था। मैट्रिक में 95.25 प्रतिशत और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
JAC 12th Result 2022 : ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं।
2. जैक झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉग-इन विवरण दर्ज करें जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि।
4. जैक कक्षा 12वीं इंटर का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
पिछले वर्ष कोरोना के चलते जैक बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। कक्षा 12वीं की मूल्यांकन नीति में 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया गया था। 11वीं परीक्षा में मिले अंक से 80 प्रतिशत दिये गये जबकि 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए थे। पिछले वर्ष जैक 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही दिन जारी कर दिया गया था। कॉमर्स में 90.33 फीसदी स्टूडेंट्स और आर्ट्स में 90.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।