JAC 12th result 2020: जानें कब आएगा झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटर का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक के बाद अब इंटर का रिजल्ट निकालने की तैयारी में है। जैक ने इंटर साईंस और कॉमर्स का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही इन दोनों संकायों का रिजल्ट भी तैयार कर लिया...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक के बाद अब इंटर का रिजल्ट निकालने की तैयारी में है। जैक ने इंटर साईंस और कॉमर्स का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही इन दोनों संकायों का रिजल्ट भी तैयार कर लिया है।
जैक के अनुसार इंटर का रिजल्ट अगले सात दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में इंटर कला का रिजल्ट 25 जुलाई तक ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा। इंटर में 2.34 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है। लॉकडाउन की वजह से बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ जिस कारण रिजल्ट आने में देर हुई है। जैक ने अभी तक सीबीएसई से पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है, छह वर्षों में पहली बार रिकार्ड प्रतिशत से बच्चे सफल हुए हैं। इस बार 75.01 प्रतिशत मैट्रिक का रिजल्ट रहा है।
जैक की वेबसाइट पर ही आएगा रिजल्ट
जैक ने स्पष्ट कहा है कि बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इससे पहले किसी संस्था ने जैक की फर्जी वेबसाइट बना दिया था। इसके बाद इसे लेकर काफी हड़कंप मचा, लेकिन 24 घंटे के अंदर उस फर्जी वेबसाइट को बंद करवा दिया गया और इसे बनाने वाले पर कानूनी प्रक्रिया अपनायी जा रही है। इसके बाद ही जैक ने कहा था कि परीक्षार्थी किसी भी दूसरे यूआरएल एड्रेस में जाकर रिजल्ट ना देखें, बल्कि जैक की वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।