Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 12th board exam 2021 Date: Jharkhand Chief Minister seeks opinion from parents teachers and students

JAC 12th board exam 2021 Date : झारखंड के मुख्यमंत्री ने पैरेंट्स, शिक्षकों और छात्रों से मांगी राय

JAC 12th board exam 2021 Date : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12वीं परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से अपने फेसबुक पेज के जरिए सुझाव मांगे हैं। उन्होंने लिखा, 'प्रदेश...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 May 2021 04:52 PM
share Share

JAC 12th board exam 2021 Date : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12वीं परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से अपने फेसबुक पेज के जरिए सुझाव मांगे हैं।

उन्होंने लिखा, 'प्रदेश के कक्षा बारहवीं (इंटरमीडिएट) में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों, अध्यापकों एवं खुद छात्रों से इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा पर राय जानना चाहता हूं। 

कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट कर साझा करें। इससे मुझे भारत सरकार के साथ होने वाली बैठक में आपके विचार/सुझाव एवं परेशानियों को और भी बेहतर तरीक़े से रखने में मदद मिलेगी। '

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पेज (Hemant Soren on Facebook) पर जनता से इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर राय मांगी जिसे 6 घंटे में 6000 से अधिक कमेंट्स और 350 लोगों ने शेयर किया।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 4 मई 21 मई 2021 तक से शुरू होने को प्रस्तावित 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को 17 अप्रैल को स्थगित कर दिया था।

झारखंड बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद 1 जून के बाद नया परीक्षा शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें