Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 12th Arts Result 2019: girls result is better than boys know 10 special things

JAC 12th Arts Result 2019: इंटर आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी, जानें 10 खास बातें

इंटर आर्ट्स का रिजल्ट मंगलवार को जैक ने जारी कर दिया। स्टेट टॉप थ्री में लड़कों से लड़कियां आगे निकली। पतरातू के एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा मनाली गुप्ता 87.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर...

हिन्दुस्तान ब्यूरो रांचीTue, 21 May 2019 11:35 PM
share Share

इंटर आर्ट्स का रिजल्ट मंगलवार को जैक ने जारी कर दिया। स्टेट टॉप थ्री में लड़कों से लड़कियां आगे निकली। पतरातू के एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा मनाली गुप्ता 87.4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर रांची महिला कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्कू ने 84.4 प्रतिशत लाया। तीसरे स्थान पर गांधी नगर कॉलेज लातेहार की छात्रा पलक अग्रवाल ने 84 प्रतिशत अंक लाया। जानें इस रिजल्ट की 10 खास बातें...

1. लड़कियों की सफलता का दर 81.50 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों के सफलता का दर 77.91 प्रतिशत रहा।

2. परीक्षाफल का कुल प्रतिशत 79.97 रहा।

3. पिछली बार की तुलना में इस बार 7.15 प्रतिशत रिजल्ट अधिक रहा।

4. राज्य में सबसे शानदार प्रदर्शन सिमडेगा जिले का रहा, यहां का रिजल्ट 97.67 प्रतिशत रहा। इसके बाद खूंटी का रिजल्ट 96.17 प्रतिशत और रामगढ़ का 92.29 प्रतशित रहा। हजारीबाग और लातेहार जिले का प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा। सबसे पीछे चतरा जिला रहा, यहां का रिजल्ट 53 प्रतिशत रहा।  

5. प्रथम श्रेणी में 18,130 परीक्षार्थियों ने सफलता पायी। द्वितीय श्रेणी में 96,724 और तृतीय श्रेणी में 32,597 परीक्षार्थी शामिल हैं।

6. इससे पहले जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 2015 के बाद इस वर्ष काफी बेहतर रिजल्ट हुआ है। यह छात्र-छात्राओं की मेहनत का नतीजा है, जैक ने भी लगातार मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराता रहा। इससे भी छात्रों को लाभ मिला है। 

7. इंटर आर्ट्स रिजल्ट में सूबे के 36,916 बच्चे इस बार असफल रहें।

8. इनमें सबसे ज्यादा संख्या पलामू की रही, यहां 5138 परीक्षार्थी असफल हुए। जबकि गोड्डा जिला के छात्रों का इस वर्ष सफलता का दर 27 प्रतिशत बढ़ा है। यहां 1706 परीक्षार्थी असफल रहें और कुल उत्तीर्ण का प्रतिशत 65 रहा। 

9. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी - 1,84384
उत्तीर्ण - 1,47468
प्रथम - 18,130
द्वितीय - 96724
तृतीय - 32597

10. आर्ट्स में तीनों बोर्ड के टॉपर : 
जैक - मनाली गुप्ता, पतरातू रांची- 87.4 प्रतिशत
सीबीएसई - निकिता सिन्हा, बोकारो - 98.2 प्रतिशत 
आईसीएसई - सृष्टि वैद्य, जमशेदपुर - 99.75 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें