Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 11th Exam 2022: jharkhand academic council class 11 maths and biology exam cancelled

JAC 11th Exam 2022 : झारखंड में 11वीं की मैथ्स और बायोलॉजी की परीक्षा रद्द

जैक ने छात्र हित को देखते हुए सोमवार को हुए गणित के साथ-साथ जीव विज्ञान की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। अब गणित व जीव विज्ञान की पहले टर्म की परीक्षा अगले महीने होने वाले सेकेंड टर्म के साथ होगी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 10 May 2022 11:23 PM
share Share

JAC 11th Exam : झारखंड बोर्ड की 11वीं की गणित और जीव विज्ञान की हुई पहले टर्म की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब अगले महीने सेकेंड टर्म के साथ इन दोनों विषयों के पहले टर्म की भी परीक्षा होगी। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अधिसूचना जारी कर दी है। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो के निर्देश के बाद सचिव महीप कुमार सिंह ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया। 11वीं के पहले टर्म की गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई थी। दुमका में गणित के प्रश्न और उत्तर परीक्षा से पहले रविवार रात को ही इंटरनेट में अपलोड कर दिए गए थे। परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना के बाद जैक ने जिला के माध्यम से इसकी जांच करायी तो आरोप सही पाए गए। जैक ने छात्र हित को देखते हुए सोमवार को हुए गणित के साथ-साथ जीव विज्ञान की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। अब गणित व जीव विज्ञान की पहले टर्म की परीक्षा अगले महीने होने वाले सेकेंड टर्म के साथ आयोजित की जाएगी। 

5.44 बच्चों ने दी आठवीं बोर्ड की परीक्षा
राज्य के 5.44 लाख छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी। इसके लिए राज्य भर में 3137 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा का आयोजन किया। ओएमआर शीट पर पहले टर्म की परीक्षा का आयोजन किया गया। अब अगले महीने लिखित रूप से सेकेंड टर्म की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आठवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें