JAC 10th Result 2024: ज्योत्सना ज्योति बनीं टॉपर, देखें टॉपर्स के नाम, एक ही स्कूल की हैं टॉप 3 छात्राएं
JAC jharkhand board : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल टॉप 3 की लिस्ट में 4 छात्राएं शामिल हैं और तीनों एक ही स्कूल की छात्राएं हैं।
JAC 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस साल 90.39% छात्रों ने सफलता हासिल की है। जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपने रिजल्ट का लिंक देख सकते हैं। इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 91% और लड़कों का पास प्रतिशत 89.70% है। वहीं इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,18,623 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 3,78,398 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
इस साल टॉपर की लिस्ट में लड़कियों का नाम शामिल है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब टॉप 3 में चार छात्राएं शामिल हुई हैं। जिसमें ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 प्रतिशत (500 में से 496 अंक के साथ) टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सना संजुरी ने 98.6 प्रतिशत (500 में से 493 अंक के साथ) और तीसरे स्थान पर करिश्मा कुमारी, सृष्टि सोम्या हैं, जिन्होंने 98.4 प्रतिशत हासिल किए हैं।
जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024: यहां देखें टॉपर्स के नाम
1 ज्योत्सना ज्योति - 496 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
2 सना संजरी- 493 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
3 करिश्मा कुमारी- 492 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
3 सृष्टि सौम्या- 492 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
4 प्रतिभा महतो - 491 अंक - उर्सुलिन कन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल , रांची
4 सुमित कुमार महतो - 491 अंक - सेंट जॉन हाई स्कूल , रांची
4 सुप्रिया कुमारी - 491 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
5 संभवी सुहाना - 490 अंक - सरस्वती विद्या मंदिर लातेहर
5 सक्षम वर्मा - 490 अंक - आईटीएसवीएम हाई स्कूल चतरा
5 फिजा फातिमा - 490 अंक - मिल्लत हाईस्कूल, धनबाद
5 सुकृति कुमारी - 490 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
5 तनु राजमुक्ति - 490 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
टॉप 3 में 4 लड़कियों का नाम शामिल हैं और कमाल की बात ये है कि तीनों लड़किया एक ही स्कूल की छात्रा हैं। सभी ने हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है।
की हैं। झारखंड टॉपर ज्योत्सना ज्योति को 99.2% नंबर मिले हैं। सेकेंड टॉपर सना संजरी को 98.6% अंक मिले हैं। थर्ड टॉपर करिश्मा-सृष्टि सौम्या को 98.4% नंबर मिले हैं।
देखें कैटेगरी वाइज पास प्रतिशत
आपको बता दें, इस साल जनरल कैटेगरी के 89.07 प्रतिशत छात्र,
अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 89.98 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी 91.84 प्रतिशत छात्र और पिछड़ा वर्ग (बीसी) कैटेगरी के 93.96 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
आपको बता दें, इस साल जनरल कैटेगरी के छात्रों में, कुल 2,69,137 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 2,39,726 सफल हुए, जिनका पास प्रतिशत 89.07% रहा। अनुसूचित जाति (SC)कैटेगरी 16,365 छात्रों में से 14,726 ने परीक्षा पास की है। जिनका पास प्रतिशत 89.98% है। अनुसूचित जनजाति (ST) के 53,814 में से 49,425 छात्र सफल हुए। जिनका पास प्रतिशत 91.84% है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।