Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th Result 2023: jharkhand board Jac matric students wrote song instead of answer in the copy

JAC 10th Result 2023: जैक मैट्रिक छात्रों ने कॉपी में उत्तर के बदले लिखा गाना गोरी तोरी चुनरी

जैक के कई छात्रों ने उत्तर की जगह पर प्रश्नपत्र के निर्देश को ही उतार दिया है। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों की जांच कर रहे परीक्षकों के बीच यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुख्य संवाददाता धनबादFri, 28 April 2023 04:24 PM
share Share
Follow Us on

JAC 10th 12th Result 2023 date : झारखंड बोर्ड जैक मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को देखकर शिक्षक हैरान हैं। कई कॉपी में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर के बदले कई गानों का मुखड़ा व अंतरा लिख दिया है। इनमें गोरी तोरी चुनरी... समेत अन्य गाने शामिल हैं। कई छात्रों ने तो उत्तर की जगह पर प्रश्नपत्र के निर्देश को ही उतार दिया है। मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों की जांच कर रहे परीक्षकों के बीच यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि धनबाद में मैट्रिक के दो तथा इंटर की कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। कॉपियों की जांच के लिए लगभग 500 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षकों को निर्देश दिया गया कि एक दिन में 70 कॉपियों की जांच करें। 

तबीयत खराब है, टेम्पो से नहीं कर सकूंगी आना-जाना 
मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किए गए दर्जनों परीक्षकों ने विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में योगदान नहीं दिया है। परीक्षकों की ओर से स्थानीय विभाग को दिए गए आवेदन में कई कारण गिनाए गए हैं। एक शिक्षक ने अपने आवेदन में कहा कि मुझे पिछले महीना डेंगू हुआ था। तबीयत खराब रह रही है। टेम्पो से आने-जाने में बहुत असुविधा होगी। पिछले साल मैट्रिक कॉपी की जांच के लिए सवारी गाड़ी से आने-जाने में असुविधा हुई थी। स्कूल आने-जाने में मुझे कम असुविधा होगी। 

कई शिक्षकों ने अस्वस्थ रहने के कारण मेडिकल रिपोर्ट भी जमा की है। मामले में डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि योगदान नहीं देने वाले परीक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है। स्वास्थ्य कारणों से विभाग को 33 आवेदन मिलने की बात कही जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें