JAC 10th result 2022:मैट्रिक और इंटर साइंस में बेटियां का जलवा, मैट्रिक में छह रहे स्टेट टॉपर, इनमें पांच बेटियां
JAC 10th result 2022: झारखंड में मैट्रिक और इंटर साइंस के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल में रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक में 96.60 प्रतिशत और इंटर
JAC 10th result 2022: झारखंड में मैट्रिक और इंटर साइंस के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल में रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक में 96.60 प्रतिशत और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। दोनों परीक्षाओं के नतीजों में खास बात यह रही कि गांवों ने शहरों की तुलना में ज्यादा टॉपर दिए हैं। बेटियों ने भी परचम लहराया है। मैट्रिक में पहली बार छह स्टेट टॉपर हुए हैं। इनमें पांच बेटियां हैं। वहीं, इंटर साइंस में भी बेटियां अव्वल रही हैं। टॉप फाइव में आठ में से सात बेटियां ही हैं। इंटर साइंस के टॉपरों में हजारीबाग की बेटियों का दबदबा रहा।
मैट्रिक में टॉप टेन में 147 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें 84 छात्राएं और 63 छात्र हैं। वहीं, इंटर में टॉप टेन में 30 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें 16 लड़कियां और 14 लड़के हैं। मैंट्रिक में 3,91,100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 3,73,892 सफल हुए हैं। मैट्रिक में 2,25,854 प्रथम श्रेणी (64.40 प्रतिशत), 1,24,514 द्वितीय श्रेणी (43.30 प्रतिशत) और 23,924 तृतीय श्रेणी (6.30 प्रतिशत) से पास हुए हैं। वहीं, इंटर साइंस में 64,976 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिसमें 59,902 सफल रहे। इनमें 91.43 प्रतिशत यानि 54,769 प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 5117 द्वितीय श्रेणी (8.54 प्रतिशत) से और मात्र 13 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि मैट्रिक की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक हुए थी। दो टर्म की एक साथ परीक्षा ली गई थी, जिसमें ओएमआर शीट पर एक टर्म की और लिखित रूप से एक टर्म की परीक्षा हुई थी।
मैट्रिक रिजल्ट :-
शामिल : 3,91,100
सफल : 3,73,892
कुल प्रतिशत : 95.60 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी : 2,25,854
द्वितीय श्रेणी : 1,24,514
तृतीय श्रेणी : 23,524
इंटर साइंस का रिजल्ट :-
परीक्षा में शामिल : 64,976
परीक्षा में सफल : 59,902
कुल प्रतिशत : 92.19 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी : 54,769
द्वितीय श्रेणी : 5,117
तृतीय श्रेणी : 13
कोट......
-मैट्रिक व इंटर साइंस में सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और जोहार। बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
कोट.......
- रिजल्ट बेहतर रहा है। बेटियों ने फिर से परचम लहराया है। जो पास हुए हैं उन्हें बधाई और जो फेल हुए हैं उन्हें डबल बधाई। ऐसे छात्र-छात्रा फिर से पढ़ाई करेंगे और अच्छा रिजल्ट पाएंगे।
जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री
मैट्रिक के स्टेट टॉपर्स :-
रैंक विद्यार्थी स्कूल अंक
1 अभिजीत शर्मा एसआरके स्कूल विष्टुपुर, जमशेदपुर 490
1 तन्नू कुमारी प्लस टू स्कूल, बाड़ीजोरी, जमशेदपुर 490
1 तान्या शाह कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर 490
1 रिया कुमारी गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज 490
1 निशा वर्मा इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 490
1 निशु कुमारी कार्मेल हाई स्कूल, चक्रधरपुर 490
इंटर साइंस के टॉप फाइव :-
रैंक विद्यार्थी स्कूल अंक
1 प्रिया कुमारी इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 489
2 प्रिया कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग 486
3 जूही परवीन इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग 485
4 आकांक्षा कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग 484
5 सिमरन परवीन उर्सूलाइन इंटर कॉलेज, रांची 483
5 प्रतिभा सिंह अप. प्रो.प्लस टू स्कूल कंदसर, हजारीबाग 483
5 पायल कुमारी प्लस टू हाई स्कूल, बलियापुर, धनबाद 483
5 नीरज मेहता बीएस इंटर कॉलेज, कुंवरबांध पाटन, पलामू 483
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।