Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th Result 2020: Jharkhand matric result to be declared today check jharresults nic in coming before CBSE here you can check the result first

JAC 10th Result 2020: झारखंड मैट्रिक के नतीजे जारी, यहां Direct link से करें चेक

JAC 10th Result 2020 latest update here: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है है। रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर jacresults.com पर या  jac.jharkhand.gov.in...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 02:55 PM
share Share
Follow Us on

JAC 10th Result 2020 latest update here: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है है। रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर jacresults.com पर या  jac.jharkhand.gov.in जारी किया गया। स्टूडेंट्स झारखंड मैट्रिक के नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। नतीजे नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे।  

आपको बता दें सीबीएसई 15 जुलाई तक परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इससे पहले यूपी बोर्ड और बिहार समेत अन्य बोर्ड नतीजे जारी कर चुके हैं।  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इस बार नौवीं और 11वीं की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। दोनों कक्षाओं में करीब 26 हजार परीक्षार्थी असफल हुए हैं, जिन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। मैट्रिक में एक सौ अंक का आंतरिक मूल्यांकन भी किया जाएगा। इस अंक को स्कूलों ने पहले ही जैक को दे दिया है। इसमें बच्चों के स्कूली गतिविधियों में शामिल होने से लेकर उनके शैक्षणिक स्तर को देखते हुए अंक दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और मैट्रिक व इंटर में करीब सात लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है। जैक के सेक्रेटरी की मानें तो झारखंड बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन  19 जिलों के 67 केंद्रों में 28 मई से शुरू हुआ था। मूल्यांकन प्रक्रिया में 9500 शिक्षक हिस्सा लिया। मई में जैक बोर्ड रिजल्ट घोषित करने वाला था और मार्च में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण जैक के कार्यक्रम पर पानी फिर गया।  इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक ने मूल्यांकन प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें