Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th Result 2020: Jharkhand Academic Council 10th results will be released tomorrow on July 8

JAC 10th Result 2020: आज 8 जुलाई को जारी होंगे झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं के नतीजे, खत्म होगा करीब चार लाख छात्रों का इंतजार

JAC 10th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची कल यानी 08 जुलाई 2020, दिन बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के नतीजे (JAC 10th Result) जारी करेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, बुधवार 8 जुलाई को राज्य के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 8 July 2020 10:24 AM
share Share
Follow Us on

JAC 10th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची कल यानी 08 जुलाई 2020, दिन बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के नतीजे (JAC 10th Result) जारी करेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, बुधवार 8 जुलाई को राज्य के शिक्षामंत्री मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे। जैक अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर या  jac.jharkhand.gov.in पर नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन छात्र livehindustan.com पर भी असानी के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए लिंक पर छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे-


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा 2020 में 3.86 लाख छात्रो ने भाग लिया था। जैक 10वीं की परीक्षाएं समय पर पूरी करा ली गई थीं लेकिन कोरोना वायरस (COVID-19) और लॉकडाउन के चलते उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई है। यही कारण है कि मई के आखिरी हफ्ते में जारी होने वाला रिजल्ट अब जुलाई के दूसरे सप्ताह में कल 08 जुलाई 2020 को जारी किया जा रहा है। कल बुधवार को जैक मैट्रिक का रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट को लेकर चल रहा करीब चार लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा।

JAC 12th Result 2020 Date
जैक अध्यक्ष ने बताया कि 8 जुलाई को मैट्रिक रिजल्ट जारी किए जाने के बाद जैक इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में इंटर आर्टस का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि इंटर रिजल्ट की अभी डेट नहीं बताई गई। उम्मीद है कि कल बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के साथ ही इंटर रिजल्ट जारी किए जाने की डेट का भी ऐलान कर दें।

4 जुलाई को जारी हुआ जैक 11वीं का रिजल्ट-
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिए। जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें