Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th Result 2020: Education Minister of Jharkhand announced toppers will get car syllabus will be reduced in 2021 exam

JAC 10th Result 2020: झारखंड के शिक्षा मंत्री का ऐलान, टॉपरों को मिलेगी कार, 2021 परीक्षा में कम होगा सिलेबस

JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार ईनाम के रूप में कार देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह तय है कि उनकी...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीWed, 8 July 2020 09:41 PM
share Share
Follow Us on

JAC 10th Result 2020: झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार ईनाम के रूप में कार देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह तय है कि उनकी ओर से टॉप किए छात्रों को कार जरूर दिया जाएगा। 

राज्य के होनहार मेद्यावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार हर पहल करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार काफी बेहतर रिजल्ट हुआ है। लेकिन इसके बावजूद और मेहनत करने की जरूरत है। छात्र-छात्राएं व शिक्षक इस दिशा में मेहनत कर भी रहे हैं। ग्रामीण स्तर तक बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए उन्हें प्ररित करता रहूंगा। 


अगली बोर्ड परीक्षा में कम होंगे सिलेबस
सीबीएसई की तर्ज पर जैक भी अगली बोर्ड परीक्षा में सिलेबस कम करने की तैयारी में है। मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि लगातार लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने से पढ़ाई काफी बाधित हो रही है। अगली बोर्ड परीक्षा कहीं परेशानी का कारण नहीं बन जाए। उन्होंने घोषणा की कि अगले बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को कम किया जाएगा, ताकि बच्चों पर कम समय में अधिक पढ़ाई का बोझ ना हो। जैक ने कहा कि सिलेबस कितना कम किया जाएगा इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा और इसकी जानकारी सभी स्कूलों व छात्रों को दे दी जाएगी।

राज्यपाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि हमारे विद्यार्थी निरंतर अपनी मेहनत व लगन से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो और मंजिल हासिल करें। साथ ही राज्यपाल महोदया ने इस परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों से कहा है कि यह उनके जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं है। वह आगे कड़ी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दें कि कोशिश करने वालों कभी हार नहीं होती। सफलता अवश्य मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें