Hindi Newsकरियर न्यूज़jac 10th result 2020 declared at jacresults com check jharkhand board 10th result on mobile

JAC 10th Result 2020 : मोबाइल पर एक क्लिक में चेक करें झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट और डाउनलोड करें मार्कशीट

JAC 10th Result 2020 : झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट ( Jharkhand Board 10th result 2020 ) जारी हो गया है। 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता पायी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 02:56 PM
share Share

JAC 10th Result 2020 : झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट ( Jharkhand Board 10th result 2020 ) जारी हो गया है। 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता पायी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक का परिणाम जारी किया। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 3,85,144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 2,88,928 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इसमें 1,48,051 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से, 1,24,036 द्वितीय श्रेणी से और 16,841 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से पास किए हैं। वहीं, 96,216 छात्र-छात्राओं को असफलता हासिल हुई। पिछले साल की तुलना में इस बार चार फीसदी से ज्यादा बेहतर परिणाम आए हैं। 2019 की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 70.81 प्रतिशत रहा था। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से मोबाइल से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

इस लिंक पर क्लिक कर मोबाइल पर आसानी से देखें रिजल्ट - झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 - चेक करें अपना परिणाम और डाउनलोड करें मार्कशीट -

इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 5 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए हैं। पिछले साल जहां 70.81 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे, वहां इस साल 75.01 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जैक ने कहा है कि इस बार टॉपरों का ऐलान नहीं किया जाएगा।

कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। यहां 83.064 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर रांची (80.052 फीसदी) और तीसरे पर पलामू (80.030 फीसदी) रहे। सबसे खराब रिजल्ट पाकुड़ जिले (63.987%) का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें