JAC 10th Result 2019: नतीजे घोषित, ये रहा रिजल्ट का Direct Link
JAC 10th Result 2019: झारखंड एकेडमिक कांउसिल (Jharkhand Academic Council) ने गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे 10वीं मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट ( JAC Matric Result 2019 ) जारी कर दिया। इस...
JAC 10th Result 2019: झारखंड एकेडमिक कांउसिल (Jharkhand Academic Council) ने गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे 10वीं मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट ( JAC Matric Result 2019 ) जारी कर दिया। इस बार वर्ष 2018 से बेहतर रिजल्ट हुआ है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा (Jharkhand Board Result) लिखने वाले स्टूडेंट्स जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने 10 से 21 मार्च के बीच 10वीं की परीक्षा ली थी। इस बार 937 केंद्रों पर 4.41 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
JAC 10th Topper List
रैंक 1- प्रिया राज, हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय- 99.20 प्रतिशत मार्क्स
रैंक 2- अमरेश कुमार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय- 99 प्रतिशत मार्क्स
रैंक 3- अमन कुमार और गोपाल सिंह- 98.40 प्रतिशत अंक
अभी झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स काफी धीमी गति से काम कर रही है। अगर साइट नहीं खुलती है तो स्टूडेंट्स थोड़ी थोडी देर बाद प्रयास करते रहें।
JAC 10th Result 2019 JAC Matric Result Direct Link
इस बार 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछली बार 59.48 फीसदी पास हुए थे। लड़कों का रिजल्ट 72.99% और लड़कियों का 68.67% रहा। इस बार 4,28,389 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इनमें से 2,54,830 पास हुए हैं। इस बार परीक्षा 4.4 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। परीक्षाएं 20 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित हुई थीं। पलामू जिला अव्वल रहा। यहां का रिजल्ट 79.74% रहा।
1.28 लाख बच्चे हुए फेल :
मैट्रिक की परीक्षा में सूबे से 1,28,098 बच्चे इस बार असफल रहें। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 45 हजार ज्यादा बच्चे सफल रहें। 2018 में 1.75 लाख बच्चे असफल रहे थे। तृतीय श्रेणी में भी इस बार 16389 बच्चे शामिल हैं, जबकि पिछली बार यह आंकड़ा 35 हजार से अधिक था। जैक अध्यक्ष ने बताया कि हर जिले में लगातार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था कि कैसे स्टेप मार्किंग पर ज्यादा ध्यान दे, जिसका फायदा दिख रहा है।
आंकड़ों में :
परीक्षा में शामिल - 4,38,256
परीक्षा में उत्तीर्ण - 3,10,158
असफल - 1,28,098
प्रथम श्रेणी - 1,67,916
द्वितीय श्रेणी - 1,25853
तृतीय श्रेणी - 16389
कोटिवार के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या सामान्य जाति के बच्चों की रही। सामान्य जाति से 2.29 लाख बच्चों ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।