JAC 10th 12th Result 2023 : 21 से मैट्रिक व 23 से इंटर की कॉपियां चेक करेगा जैक
JAC 10th 12th Result 2023 : मैट्रिक व इंटर परीक्षा के बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल कॉपियों की जांच व अन्य प्रक्रिया में जुट गया है। मैट्रिक कॉपियों की जांच 21 अप्रैल से व इंटर की जांच 23 से शुरू होगी
JAC 10th 12th Result 2023 : मैट्रिक व इंटर परीक्षा के बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कॉपियों की जांच व अन्य प्रक्रिया में जुट गया है। मैट्रिक कॉपियों की जांच 21 अप्रैल से व इंटर कॉपियों की जांच 23 अप्रैल से शुरू होगी। धनबाद में मैट्रिक कॉपियों की जांच के लिए दो सेंटर अभया सुंदरी बालिका उवि धनबाद व धनबाद प्राणजीवन एकेडमी को बनाया गया है। इंटर की कॉपियों की जांच झरिया गुजराती हिन्दी उवि झरिया, प्लस टू गोविंदपुर व एसएसएलएनटी प्लस टू धनबाद सेंटर में होगी। कॉपियों की जांच सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जैक की ओर से कभी भी सीसीटीवी का फुटेज मांगा जा सकता है।
जैक की ओर से धनबाद डीसी, डीईओ को पत्र लिखकर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। मूल्यांकन केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। संबंधित परिसर में कर्मी व व्यक्तियों को मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। कॉपियों की जांच में लगभग 300 शिक्षक लगाए जाएंगे। जैक ने जारी निर्देश में कहा है कि परीक्षक जलपान, भोजन मूल्यांकन केंद्र पर ही ग्रहण करेंगे। कार्यावधि के बीच किसी को भी मूल्यांकन केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।