JAC 10th 12th Result 2021 : जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी
JAC Exam Result 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को जारी कर दिया। मैट्रिक की विशेष परीक्षा में पास 62.47 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, वहीं...
JAC Exam Result 2021 : मैट्रिक और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा का परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को जारी कर दिया। मैट्रिक की विशेष परीक्षा में पास 62.47 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स में 52.58 प्रतिशत, इंटरमीडिएट साइंस में 62.10 प्रतिशत और इंटरमीडिएट कॉमर्स में 53.42 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। वही इंटर वोकेशनल में 99.64 प्रतिशत, मध्यमा में 99.82 प्रतिशत, फोकानिया में 99.88 प्रतिशत और मौलवी में सौ प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं ।
मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 11890 पास हुए, जिसमें 4217 फर्स्ट डिवीजन, 6660 सेकंड डिविजन और 1013 थर्ड डिवीजन से पास किए।
वहीं, इंटरमीडिएट आर्ट्स में 20426 परीक्षार्थियों में से 10749 छात्र-छात्रा सफल हुए। इनमें 2470 फर्स्ट, 7183 सेकंड और 1084 थर्ड डिवीजन से पास हुए। इंटरमीडिएट साइंस में 12988 में 8065 सफल हुए। इनमें 3539 फर्स्ट, 4353 सेकंड और 109 थर्ड डिवीजन से पास हुए। वहीं, इंटरमीडिएट कॉमर्स में 3465 में 1851 सफल हुए। 431 फर्स्ट, 1274 सेकंड और 146 थर्ड डिवीजन से पास हुए । इंटरमीडिएट वोकेशनल में 837 अभ्यर्थियों में से 834 सफल हुए। इसमें 793 फर्स्ट और 41 सेकंड डिवीजन से पास किए। इसके अलावा मध्यमा की परीक्षा में 5415 परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 5405 सफल हुए। इनमें 3744 फर्स्ट, 1611 सेकंड और 50 थर्ड डिवीजन से पास हुए। फोकानिया में 3476 में से 3472 परीक्षार्थी सफल हुए। 2072 फर्स्ट, 1376 सेकंड और 24 थर्ड डिवीजन से पास हुए। मौलवी की परीक्षा में 1713 में से सभी परीक्षार्थी सफल हुए। इनमें 1093 फर्स्ट, 619 सेकंड और 1 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए। इन सभी की परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।