Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Result 2020: jharkhand academic council will declared inter matric result in july first week before cbse result

JAC 10th 12th Result 2020: सीबीएसई से पहले इंटर मैट्रिक रिजल्ट जारी करेगा जैक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सीबीएसई से पहले जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। कॉपियों का मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मूल्यांकन के...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, रांचीWed, 17 June 2020 08:05 PM
share Share

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सीबीएसई से पहले जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। कॉपियों का मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मूल्यांकन के साथ-साथ परीक्षार्थियों के अंक भी अपलोड किए जा रहे हैं ताकि जल्द ही परीक्षाफल घोषित किया जा सके। काउंसिल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शुरू होने के बाद भी कई परीक्षक केंद्रो तक बस के अवागमन नहीं होने के कारण नहीं पहुंच सके। इससे भी मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ लेकिन इसके बाद भी जितने भी परीक्षक हैं वे समय पर काम कर रहे हैं और 25 जून तक उम्मीद है कि मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएंगे। इसके बाद रिजल्ट अपलोड करने में ही वक्त लगेगा। जुलाई के पहले सप्ताह तक मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के रिजल्ट प्रकाशित हो जाने की उम्मीद जतायी है। मालूम हो कि परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और मैट्रिक व इंटर में करीब सात लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है।

सीबीएसई से पहले जैक का रिजल्ट प्रकाशित हो सकता है :
सीबीएसई ने अभी तक मैट्रिक की सभी विषयों की परीक्षा पूरी नहीं ले पाया है। जबकि जैक ने अपनी दोनों परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित कर चुका है। अभी तक सीबीएसई का रिजल्ट मई-जून तक आ जाया करता था। लेकिन अभी जो स्थिति है उसमें जैक ने कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया है। जिसके बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि जैक का रिजल्ट सीबीएसई से पहले आ जाएगा। 

वहीं, दूसरी ओर अभी तक किसी भी बड़े संस्थान ने डिग्री कोर्स में नामांकन लेने के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला है, जबकि प्लस टू में नामांकन लेने के लिए कुछ सीबीएसई स्कूलों ने नामांकन निकाला है जिसमें उनके प्री बोर्ड के अंक के आधार पर सीट रिजर्व किया जा रहा है। लेकिन अंतिम नामांकन रिजल्ट जारी होने के बाद होगा। देश के विभिन्न संस्थान भी सीबीएसई रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।

28 मई से शुरू हुआ था मूल्यांकन:
लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन कार्य देर से 28 मई से शुरू हुआ। इसके बाद पहले दिन ही परीक्षकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत ही रही थी। कई शिक्षक दूसरे जिले में रहने के कारण केंद्रो तक नहीं पहुंच सके थे। पहले चरण मे मैट्रिक व इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन 50 केंद्रो में शुरू हुआ। इसके बाद दूसरे चरण में इंटर कला संकाय के कॉपियों का मूल्यांकन सात दिन बाद शुरू हुआ था।

मूल्यांकन केंद्रो में कोविड-19 के गाईडलाइन के अनुसार ही मूल्यांकन किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा को लेकर जैक ने सभी केंद्रो में सीसीटीवी कैमरा लगाया है। कई केंद्रो से लाईव प्रसारण भी मुख्यालय में देखा जा रहा है। इसके अलावा जिन परीक्षकों के नाम मूल्यांकन के लिए चयनित किए गए हैं उनके अलावा किसी भी शिक्षक व बाहरी का प्रवेश बंद है। इसकी पूरी जिम्मेदारी डीईओ और मूल्यांकन केंद्र के निदेशकों को दी गई है। साथ ही जिला प्रशासन पर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें