JAC 10th, 12th Results 2019: झारखंड मैट्रिक-इंटर परीक्षा परिणाम 2019 की तिथि घोषित
JAC 10th 12th Exam Results 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के कैलेंडर के मुताबिक मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मई से शुरू हो जाएगा। मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा...
JAC 10th 12th Exam Results 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के कैलेंडर के मुताबिक मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मई से शुरू हो जाएगा। मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा 20 मई को की जाएगी। जबकि इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ 30 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी। विलंब शुल्क के साथ यह 28 दिसंबर तक भरा जाएगा। छात्र 25 जनवरी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रविवार को 2019 के लिए अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी किया। इसके अनुसार अगले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक साथ 20 फरवरी से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा छह मार्च तक चलेगी जबकि इंटर की 12 मार्च को खत्म होगी।
मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। बिना विलंब शुल्क के यह आठ अक्तूबर तक भरा जाएगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ 29 अक्तूबर तक जैक कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
मॉडल विद्यालयों की परीक्षा 20 अप्रैल को
केंद्र प्रायोजित मॉडल विद्यालयों की परीक्षा की प्रक्रिया नौ जनवरी से शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी से 18 फरवरी तक छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि इसकी परीक्षा 20 अप्रैल को होगी।
सत्र 2019 में मैट्रिक और इंटर से पहले नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा होगी। इसकी प्रक्रिया पांच जनवरी से ही शुरू होगी। नवमी की परीक्षा जहां चार फरवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलेगी वहीं ग्यारहवीं की परीक्षा सात फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी।
वित्तरहित स्कूल-कॉलेज का बंद हो सकता है अनुदान
राज्य में संचालित स्थापना व प्रस्वीकृति प्राप्त (वित्तरहित) स्कूलों व इंटर कॉलेजों को मिलने वाला अनुदान बंद हो सकता है। सीबीएसई की तर्ज पर राज्य सरकार अब इन स्कूलों व कॉलेजों को केवल मान्यता देने पर विचार कर सकती है। बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।