Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Exam Result 2021: Jharkhand Board may soon declare results of matriculation-intermediate students

JAC 10th, 12th Exam Result 2021: झारखंड बोर्ड जल्द घोषित कर सकता है मैट्रिक-इंटरमीडिएट छात्रों के परिणाम

JAC 10th, 12th Exam Result 2021: झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटरमीडिएट छात्रों के परिणाम जल्द घोषित कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जैक मैट्रिक और इंटर के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 28 July 2021 12:02 AM
share Share
Follow Us on

JAC 10th, 12th Exam Result 2021: झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटरमीडिएट छात्रों के परिणाम जल्द घोषित कर सकता है। इसके लिए बोर्ड की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जैक मैट्रिक और इंटर के नतीजे jacresults.com पर जारी किए जाएंगे लेकिन आप यहां livehindustan.com पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।

हाल ही में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने हिन्दुस्तान को बताया था कि जैक (JAC) इस माह के अंत तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। जब परीक्षा ही नहीं हुई है तो टॉपर का चयन कैसे करेंगे, इसलिए जैक की ओर से टॉपर लिस्ट जारी नहीं होगी। एक तरह से कहें तो मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं प्रमोट हो रहे हैं। यानी इस महीने में अब 3-4 दिन ही शेष हैं ऐसे में किसी भी दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

26 जुलाई तक अपडेट होने थे प्रैक्टिकल के मार्क्स:
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के बचे छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित कराई गई। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 जुलाई 2021 को शेड्यूल जारी किया था। प्रैक्टिकल परीक्षा की अनुमति आपदा प्रबंधन विभाग ने दी थी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स 26 जुलाई तक अपडेट किए जाने थे।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर में नहीं होंगे टॉपर
जैक रिजल्ट में इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं होगा। न तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे। जैक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा इस बार नहीं ली गई है, ऐसे में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा के अंक के आधार पर प्रमोट किए जा रहे हैं, ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें