Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Exam 2023: Matric and Intermediate exam from March 14 entry will be available half an hour before

JAC 10th 12th Exam 2023: मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से, आधे घंटे पहले मिलेगी एंट्री

JAC jharkhand Board 10th 12th Exam 2023: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार (14 मार्च) से शुरू होने जा रही है। इसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला व प्रखंडों में इसके लिए 1950 परीक्षा क

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 13 March 2023 02:20 PM
share Share

JAC jharkhand Board 10th 12th Exam 2023: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार (14 मार्च) से शुरू होने जा रही है। इसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला व प्रखंडों में इसके लिए 1950 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल के साथ-साथ सभी जिलों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

मैट्रिक में 4.34 लाख और इंटरमीडिएट में 3.34 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन दोनों ही क्लास के छात्र-छात्रा वोकेशनल की परीक्षा देंगे। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1225 और इंटरमीडिएट के लिए 725 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित रूप से भी होगी। पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में मैट्रिक की सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 11.25 से 1.05 बजे तक उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की दोपहर दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर और 3.40 से 5.20 बजे तक उत्तरपुस्तिका में लिखित परीक्षा होगी।

आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में होगी इंट्री
- मैट्रिकी व इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से एंट्री शुरू होगी। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ-साथ पेन, पेंसिल व ज्यूमेट्री बॉक्स ला सकेंगे। साथ ही, पानी का बोलत भी लाने की छूट रहेगी। परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गजेट मोबाइल, कलकुलेटर, स्मार्ट वाच, इयर फोन परीक्षा केंद्र में लेकर नहीं जा सकेंगे।

कदाचार मुक्त परीक्षा की अपील
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कदाचार मुक्त मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की अपील की है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, आम नागरिकों व परीक्षा कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मियों से सहयोग की अपील की है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। किसी भी स्तर पर कदाचार करने या कराने वालों और निर्धारित दायित्वों को पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने सभी से झारखंड की गरिमा बनाए रखने व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें