Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Exam 2022 : Jharkhand Board Matric and Intermediate term Exam will be held in a single term

JAC 10th 12th Exam 2022 : एक ही टर्म में हो सकेगी झारखंड बोर्ड जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में हो सकेगी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न एक साथ पूछे जा सकेंगे या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा ली जा सकेगी।...

Pankaj Vijay निर्भय, रांचीMon, 17 Jan 2022 07:56 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में हो सकेगी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न एक साथ पूछे जा सकेंगे या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा ली जा सकेगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो टर्म में होनी थी। एक से 15 दिसंबर 2021 तक पहला टर्म आब्जेक्टिव और एक से 15 मई 2022 तक दूसरा टर्म होना था। बावजूद इसके अब तक पहले टर्म की परीक्षा नहीं हो सकी है। वर्तमान हालात में फरवरी में इसके होने के आसार नहीं है। 

कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद भी मार्च और मई के बीच एक बोर्ड के लिए दो परीक्षा का आयोजन सही नहीं होगा। ऐसे में अब एक ही टर्म की परीक्षा हो सकेगी और इसके आधार पर ही मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया जा सकेगा। 

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 2021 में मैट्रिक-इंटर के सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती की थी। कुल 75 फीसदी सिलेबस को आधे-आधे दो भागों में बांटा गया था। इसमें पहले भाग की नवंबर तक पढ़ाई पूरी करने के बाद दिसंबर में ओएमआर शीट पर परीक्षा होनी थी। वहीं बचे आधे भाग का सिलेबस अप्रैल 2022 तक पूरा कराने के बाद मई में उसकी लिखित रूप से परीक्षा लेनी थी। 

जिन आधे सिलेबस के ऑब्जेक्टिव सवाल आने थे, उसकी पढ़ाई नवंबर में खत्म हो चुकी है और छात्र-छात्रा अब सब्जेक्टिव वाले सिलेबस के आधार पर तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना की रफ्तार कम होने और स्थिति सामान्य होने के बाद भी मार्च में पहले टर्म की ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने से परीक्षार्थियों को परेशानी होगी। वे जिस सिलेबंस को तीन महीने पूर्व पढ़ चुके हैं उसके प्रश्न का जवाब देना होगा और इसके एक महीने के बाद फिर से अगले सिलेबस के प्रश्नों का लिखित (सब्जेक्टिव) रूप से जवाब देना होगा। ऐसे में मैट्रिक और इंटर बोर्ड के परीक्षार्थियों को अतिरिक्त दबाव झेलना पड़ सकता है। इसलिए सरकार दो टर्म की जगह एक ही टर्म में परीक्षा का आयोजन कर सकती है। इसमें या तो ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल एक साथ पूछे जा सकते हैं या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव सवाल के जवाब के आधार पर परीक्षाफल का प्रकाशन किया जा सकता है। 

जैक अध्यक्ष या राज्य सरकार लेगी अंतिम निर्णय
परीक्षा एक टर्म में लेने के लिए राज्य सरकार या झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अंतिम निर्णय लेंगे। दो टर्म में परीक्षा लेने, शिड्यूल जारी करने से लेकर सिलेबस में कटौती तक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने की थी। जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है। जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अगर समय पर हो जाती तो निर्धारित समय पर ही परीक्षाएं हो गई होतीं। क्योंकि प्रश्नपत्र तैयार करने, छपवाने से लेकर परीक्षा लेने का अंतिम निर्णय गोपनीय तरीके से अध्यक्ष को लेना होता है। कोरोना संक्रमण की वजह से 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन नहीं करने और नौवीं-11वीं के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें