Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Exam 2021 : nsui demands jharkhand academic council jac matric and inter exam should postponed

JAC 10th 12th Exam 2021 : झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को रद्द और इंटर एग्जाम को स्थगित करने की मांग

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यू.आई) के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड...

Pankaj Vijay एजेंसी, रांचीFri, 16 April 2021 04:40 PM
share Share

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यू.आई) के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा को रद्द करने एवं इंटर (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जाए। तय शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मई से 21 मई तक होनी हैं।

सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि जैक बोर्ड मैट्रिक 10वीं की परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाए एवं बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर्स दे दिए जाएं। यदि कोई छात्र या छात्रा अपने नंबर्स से खुश नहीं होगा, तो उसे बाद में एग्जाम देने का मौका दिया जाए। वहीं, इंटर 12वीं की परीक्षा को तत्काल स्थगित  कर दिया जाए। कोरोना के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाए। यदि परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाए।
             
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी बी एस सी) के आधार पे जल्द निर्णय लिया जाए। दो दिन पहले भी महागामा विधायक एवं जैकबोर्ड सदस्य दीपिका पांडेय सिंह को भी ज्ञापन देकर आग्रह किया गया था कि जल्द से जल्द निर्णय ले कर परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें