JAC 10th 12th Compartment Result 2022: जैक कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, jacresults.com पर करें चेक
JAC 10th 12th Compartment Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसलि ने जैक 10वीं 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर जाकर चेक किया जा
JAC 10th 12th Compartment Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसलि ने जैक 10वीं 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट के साथ मध्यमा व झारखंड मदरसा बोर्ड का परिणाम भी जारी किया गया है। 10वीं कंपार्टमेंट में 48.36 फीसदी बच्चे पास हुए। जबकि 12वीं साइंस में 46.22 फीसदी, कॉमर्स में 77.52 फीसदी और आर्ट्स में 58.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
झारखंड मदरसा बोर्ड में वस्तानिया का रिजल्ट 96.38, फौकानिया का 98.28 फीसदी, मौलवी का 98.64 फीसदी, अलीम का 98.93 फीसदी, अलीम एच का 97.56 और फाजिल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
JAC 10th, 12th Compartment results 2022: यूं करें चेक
- jacresults.com पर जाएं।
- इंटर वाले Intermediate examination result लिंक पर और मैट्रिक वाले Matric Result लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड व रोल नंबर डालकर एंटर करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आने पर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इस बार जैक 11वीं परीक्षा में 93.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
कैसा रहा JAC 8th Result
8वीं परीक्षा में कुल 90.33 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जैक बोर्ड 8वीं परीक्षा में कुल 502757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 454146 पास हुए। जैक बोर्ड ने शुक्रवार को 9वीं का रिजल्ट जारी किया था। सबसे बेहतर रिजल्ट गो्ड्डा का 94.81 प्रतिशत, कोडरमा का 94.51 प्रतिशत और हजारीबाग का 94.34 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम गुमला का 83.03 प्रतिशत, लोहरदगा का 83.40 प्रतिशत और साहिबगंज का 83.96 प्रतिशत परिणाम रहा।
कैसा रहा JAC 9th Result
इससे पहले झारखंड बोर्ड ने 9वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 9वीं में 92.27 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। 480102 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 472377 शामिल हुए जिसमें से 435868 पास हुए। कोडरमा, हजारीबाग और पलामू का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 95 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं खूंटी, पाकुड़, दुमका का रिजल्ट 85 फीसदी से कम रहा।
जैक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट
जैक मैट्रिक में इस वर्ष 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। जैक 12वीं कॉमर्स में 92.75% छात्र, आर्ट्स में 97.43% परीक्षार्थी और साइंस में 92.25% पास हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।