JAC 10th 12th Admit Card 2022 : यूं डाउनलोड करें जैक 12वीं के एडमिट कार्ड, मैट्रिक के आज होंगे जारी
JAC 10th 12th Admit Card 2022 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा ( जैक इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्य jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने पासवर्ड व लॉगइन आडी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने स्कूल से जरिए इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। मैट्रिक के एडमिट कार्ड भी आज (1 मार्च) जारी कर दिए जाएंगे।
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलेगी। इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन तीन से 22 मार्च तक जबकि मैट्रिक का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 26 अप्रैल से पांच मई तक होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया।
मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी। ओएमआर शीट व लिखित परीक्षा के बीच पांच मिनट का अंतराल परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा 9.45 से 11.20 बजे तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न (टर्म वन) का जवाब देंगे, जबकि 11.25 से 1.05 बजे तक लिखित परीक्षा (टर्म टू) देंगे। वहीं, इंटर में दो बजे से 3.25 तक ओएमआर शीट पर और 3.40 से 5.20 तक लिखित रूप से परीक्षा होगी।
मैट्रिक की प्रैक्टिकल के लिए 22-25 अप्रैल तक प्रश्नपत्र मिलेंगे। इंटर के प्रैक्टिकल के अंक स्कूल-कॉलेज 23 मार्च तक अपलोड करेंगे, जबकि मैट्रिक प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन के अंक 27 अप्रैल से छह मई तक अपलोड हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।