Hindi Newsकरियर न्यूज़ITI : students of UP ITI will be able to correct the error of marksheet

यूपी में आईटीआई के छात्र खुद सही करेंगे मार्कशीट की गड़बड़ी

यूपी में आईटीआई के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अंकपत्र में माता-पिता, अभ्यर्थी या जन्मतिथि गलत होने पर इसे सही कराने के लिए कॉलेज से विभाग तक दौड़ नहीं लगानी होगी। अब छात्र राष्ट्रीय व्यावसायिक...

Pankaj Vijay अनुज सिंह, लखनऊFri, 11 June 2021 01:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में आईटीआई के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अंकपत्र में माता-पिता, अभ्यर्थी या जन्मतिथि गलत होने पर इसे सही कराने के लिए कॉलेज से विभाग तक दौड़ नहीं लगानी होगी। अब छात्र राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन अंकपत्र में हुई गलती खुद सही कर सकेंगे। 
    
सही सूचना अपडेट करने के बाद अगले 30 से 45 दिन में विभाग की ओर से संशोधित अंकपत्र जारी कर दिया जाएगा। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी अब राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल ठउश्ळ.टकर.ॅडश्.कठ  पर ऑनलाइन अपने अंकपत्र में हुई गलती को खुद सही कर सकते हैं। अंकपत्र की गलती सही कराने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर समेत अन्य सूचनाएं पोर्टल पर दर्ज करनी होंगी। 
   
अभ्यर्थी द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद ही अगला पेज खुलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी अंकपत्र में हुई गलती में सुधार कर सकेंगे। नई सूचना डालने के बाद संतुति पर पोर्टल लॉक हो जाएगा। 

इसके बाद पोर्टल से अंकपत्र में कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे। प्रक्रिया पूरी करने के 30 से 45 दिन के भीतर विभाग की ओर से नई मार्कशीट जारी कर दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें