ITI Nomination: आईटीआई में नामांकन के लिए अब 17 मई तक भरे फॉर्म
फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए लिंक एक्टिव है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 17 मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 18 मई तक कर सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईसीएटी) 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। साथ ही 29 मई को पूर्व निर्धारित प्रवेश परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है। बोर्ड ने कहा कि आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए लिंक एक्टिव है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 17 मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 18 मई तक कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार 19 से 21 मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी बीसीईसीईबी की वेबसाइट https:// bceceboard. bihar. gov. in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए
बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन मैकेनिकल मोटर व्हिकल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के द्वारा दिया गया ईमेल आईडी ही उनका यूजर आईडी होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 750 रुपये भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा फॉर्म छह चरणों में भरना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।