अगले सत्र से ऑनलाइन होगी आईटीआई की परीक्षा
श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगले सत्र से आटीआई की परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस साल जून, जुलाई में जो परीक्षा हुई है उसका रिजल्ट दो दिनों में एनसीवीटी की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। श्रम मंत्री...
श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगले सत्र से आटीआई की परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस साल जून, जुलाई में जो परीक्षा हुई है उसका रिजल्ट दो दिनों में एनसीवीटी की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। श्रम मंत्री ने यह जानकारी सोमवार को विभागीय सभागार में प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की वेबसाइट पर संस्थान की पूरी जानकारी अपलोड नहीं करने वाले निजी आईटीआई की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी। कहा कि ऑनलाइन परीक्षा सिर्फ सरकारी नहीं, निजी आईटीआई के छात्रों की भी होगी। इससे परीक्षा में गड़बड़ी रोकी जा सकेगी। मंत्री ने कहा कि जो निजी आईटीआई संचालक पूरी जानकारी एनसीवीटी की साइट पर अपलोड नहीं किये हैं, उन्हें एक सप्ताह में पूरी संरचना, उपकरण, शिक्षक और अनुदेशकों के नाम को अपलोड करना होगा। एक सप्ताह में ऐसा नहीं करने वाले संस्थानों की मान्यता रद करने की अनुशंसा विभाग एनसीवीटी से करेगा। इसके पहले उन संस्थाओं के संचालकों से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। जो संस्था पहले से पूरी जानकारी अपलोड कर दिये हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
मेडिकल डिवाइस के डिजाइन व प्रयोग की मिली जानकारी
जाड़े की छुट्िटयों में आईआईटी में आधुनिक मेडिकल उपकरणों के संबंध में छह दिवसीय कोर्स की शुरुआत सोमवार को हुई। इसके लिए कुल 15 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लंदन के डॉ. प्रशांत झा ने यह प्रशिक्षण दिया। दिन के दूसरे सत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. प्रमोद कुमार तिवारी ने भी मेडिकल डिवाइस में हुए बदलाव और उनके प्रयोग की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। प्रो. तिवारी ने बताया कि इसका आयोजन आईआईटी के इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।