Hindi Newsकरियर न्यूज़ITI Admission 2022: Opportunity for admission on 40 percent vacant seat in ITI

आईटीआई में 40 फीसदी खाली सीट पर दाखिले का मौका

फरीदाबाद जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब भी करीब 40 फीसदी सीट खाली हैं। सोमवार को फिर से पोर्टल खुलेगा। दाखिले के लिए आवेदन पॉर्टल पर किए जा सकेंगे। साथ ही पहले से आवेदन किए हुए छात

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, फरीदाबादSun, 18 Sep 2022 11:42 PM
share Share

फरीदाबाद जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में अब भी करीब 40 फीसदी सीट खाली हैं। सोमवार को फिर से पोर्टल खुलेगा। दाखिले के लिए आवेदन पॉर्टल पर किए जा सकेंगे। साथ ही पहले से आवेदन किए हुए छात्र अपनी पसंद की ट्रेड भी बदल सकेंगे। आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन न होने पर आईटीआई में दाखिला नहीं मिल सकेगा। जिले में करीब आठ आईटीआई में करीब 21 ट्रेड में करीब 2274 सीटे हैं। इनमें अभी तक करीब 1400 दाखिले विभिन्न आईटीआई में हुए हैं। करीब 900 सीटे खाली हैं। कई संस्थानों में कई ट्रेड में दाखिले नहीं हुए हैं। आईटीआई की विभिन्न ट्रेड में रिक्त सीटों पर दाखिला करवाना प्रशासन को चुनौती बना रहेगा। माना जा रहा है कि कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। ऐसे में जिन छात्रों को कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला है। वे आईटीआई में दाखिला लेंगे और अब आईटीआई में दाखिले बढ़ेंगे। आईटीआई प्रशासन दाखिले के लिए युवाओं को प्रेरित करने में भी जुटा है।

30 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित
जिले में यूं तो आठ आईटीआई में से दो आईटीआई पूरी तरह से लड़कियों के लिए हैं, लेकिन अन्य छह आईटीआई में भी 30 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। आईटीआई में आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए अलग-अलग कोर्स मौजूद हैं। आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश का कहना है कि आईटीआई युवाओं के लिए भविष्य की राह आसान कर देती है।

औद्योगिक इकाईयों में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं आईटीआई के छात्र
आईटीआई छात्रों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। पाठ्यक्रम के साथ औद्योगिक इकाईयों में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही औद्योगिक इकाईयों में रोजगार के अवसर भी बार-बार मिलते हैं। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत कौशल विकास कार्यक्रम को भी इससे जोड़ा गया है। औद्योगिक इकाई अपनी आवश्यकतानुसार आईटीआई या डिप्लोमा छात्रों को प्रशिक्षण देकर तैयार कर लेती है। इस दौरान प्रशिक्षु को दिए जाने वाले न्यूनतम वेतन के नब्बे फीसदी का पचास फीसदी केंद्र सरकार देती है। जबकि बाकी का चालीस फीसदी औद्योगिक इकाई देती है।

सोमवार को पोर्टल खुलेगा। यह छात्रों के लिए दाखिले का मौका है। आईटीआई में अभी सीटें खाली है। छात्रों को अब भी अपनी मनपसंद की ट्रेड में दाखिला मिल सकता है।
-ओमप्रकाश, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, आईटीआई एनआईटी

इन आईटीआई में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

आईटीआई सीट
आईटीआई एनएच-चार, 1156

आईटीआई फतेहपुर बिल्लोच, 328
आईटीआई पाली, 266

आईटीआई महिला-सेक्टर-18, 224
आईटीआई महिला-ऊंचा गांव, 188

आईटीआई सिकरोना 48
आईटीआई तिगांव, 44

आईटीआई मोहना 20
इन आईटीआई में इन कोर्स में दाखिले का मौका
आईटीआई, एनआईटी: कारपेंटर, कटिंग एंड सिविंग, ड्राफ्टमैन सिविल, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिष्ट ग्राइंडर, मेकानिक डीजल, मेकानिकल मोटर, मोटर वीकल, मेकानिक रेफ्रीजेटर एंड एयर कंडीशनिंग, पेंटर जनरल, स्टेनों अंग्रेजी व हिन्दी, टर्नर, वेल्डर

आईटीआई, पाली: कोपा, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, ग्राइंडर, मैकेनिक डीजल, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर
आईटीआई, ओल्ड फरीदाबाद: वेल्डर, डीएमएम,फिटर, इलेक्ट्रिशियन

आईटीआई, ऊंचा गांव: कटिंग एंड सिविंग, इम्बोडरी एंड निडल वर्क, हेयर एंड स्किन केयर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें