Hindi Newsकरियर न्यूज़iti admission 2020 : bceceb will conduct bihar iti entrance exam today

बिहार में आईटीआई प्रवेश परीक्षा आज, पटना में बनाये गये 65 केंद्र

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2020 शुक्रवार को आयोजित होगी। परीक्षा एक पाली में 11 बजे से 1:15 तक होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाFri, 4 Dec 2020 06:26 AM
share Share
Follow Us on

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2020 शुक्रवार को आयोजित होगी। परीक्षा एक पाली में 11 बजे से 1:15 तक होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। आईटीआई प्रवेश परीक्षा में 33 जिले से एक लाख 95 लाख 446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य में 487 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, पटना में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 24 हजार 90 परीक्षा देंगे। सभी परीक्षार्थियों को मास्क और सेनेटाइजर साथ में लेकर आना होगा। परीक्षा को लेकर उड़न दस्तादल, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है।

परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन द्वारा थंब इंप्रेशन एवं फोटो लिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि एग्जाम को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार एवं पर्षद द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें