Hindi Newsकरियर न्यूज़Ishan Jain of Indore got 100 percentile 32 more got more than 97 percentile in the first session of JEE Main

जेईई मेन के पहले सेशन में इंदौर के ईशान जैन के 100 पर्सेंटाइल, 32 और ने पाए 97 पर्सेंटाइल से ज्यादा

जेईई मेन के पहले राउंड के नतीजे बुधवार को सुबह जारी कर दिए गए हैं। इन नतीजों में इंदौर के ईशान जैन ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इसके अलावा भी 32 और भी होनहार हैं जिन्होंने परीक्षा में 97 पर्सेंटाइ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 04:25 PM
share Share

जेईई मेन के पहले राउंड के नतीजे बुधवार को सुबह जारी कर दिए गए हैं। इन नतीजों में इंदौर के ईशान जैन ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इसके अलावा भी 32 और भी होनहार हैं जिन्होंने परीक्षा में 97 पर्सेंटाइल से ज्यादा हासिल किया है। ईशान जैन के पिता एक एलआईसी एजेंट हैं और अब ईशान कंप्यूटर साइंस किसी भी आईआईटी से करना चाहते हैं। वो बताते हैं कि दसवीं के पास उन्होंने 2 साल एक प्राइवेट कोचिंग के प्रोग्राम के जरिए इसकी तैयारी की है। यह भी कहा जा रहा है कि इस बार इंदौर से  सबसे ज्यादा विद्यार्थी 3500 इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। अपना सक्सेस का सीक्रेट बताते हुए ईशान ने कहा कि जेईई मेन के लिए मॉक टेस्ट बहुत फायदेमंद रहते हैं। मैंने इसकी ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस की थी। केमिस्ट्री विषय को अगर मजबूत बना लिया जाता है तो इससे जेईई में अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है। 

पहला सेशन खत्म होने के साथ ही सात फरवरी से ही दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जो छात्र दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक जेईई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने के दौरान छात्रों को कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरे सत्र की परीक्षाओं के लिए तारीख का भी एलान हो गया है। दूसरे सेशन के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए रिजर्व डेट 13 और 15 अप्रैल तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें