IPU : इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे नए कोर्स, नैक से मिला है ए++ ग्रेड
दिल्ली सरकार गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र में कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है। इनमें साइबर सुरक्षा में पीजी डिप्लोमा और एमएससी बायो-इन्फार्मेटिक्स जैसे पाठ्यक्रम
दिल्ली सरकार गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए शैक्षणिक सत्र में कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है। इनमें साइबर सुरक्षा में पीजी डिप्लोमा और एमएससी बायो-इन्फार्मेटिक्स जैसे पाठ्यक्रम शामिल होंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईपी यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक कर यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि तकनीक के कारण तेजी से बदलती दुनिया को ध्यान में रखते हुए आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे ये नए पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल आईपी यूनिवर्सिटी ने एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए पाठ्यक्रम छात्रों को अपने करियर में विशेषज्ञता प्राप्त करने में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के उच्च शिक्षा संस्थान ये तय करते है कि वो देश किन ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। आईपी यूनिवर्सिटी ने अपनी गुणवत्ता को बनाए रखते हुए इस साल नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।