Hindi Newsकरियर न्यूज़IPU new campus in east delhi will start next month know its specialty

पूर्वी दिल्ली में IPU का विश्वस्तरीय कैंपस अगले माह होगा शुरू, जानें इसकी खासियत

पूर्वी दिल्ली में बनाया जा रहा आईपी विश्वविद्यालय का कैंपस अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को इसके निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 14 April 2023 09:13 AM
share Share

पूर्वी दिल्ली में बनाया जा रहा आईपी विश्वविद्यालय का कैंपस अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को इसके निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी। कैंपस लगभग बनकर तैयार है और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मई में इसका उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के मार्गदर्शन के कारण ही पूर्वी दिल्ली में विश्वविद्यालय के इस शानदार कैंपस का सपना हकीकत में बदला है। इस नए कैंपस में 2400 से अधिक छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी। इस कैंपस में वर्तमान कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट सहित पांच स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाये जा रहे हैं। साथ ही यहां एक केंद्रीय पुस्तकालय का भी निर्माण किया गया है। विश्वविद्यालय के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल हैं। कैंपस में दो टेनिस कोर्ट और एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है। 

परिसर में चार लेक्चर हॉल हैं। प्रत्येक में 120 लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम बनाए गए हैं। 300 लोगों की क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल भी बनाया गया है। साथ ही पांच मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है, जिसकी कुल क्षमता 650 लोगों की है। कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल और स्टाफ के लिए रेजिडेंशियल ब्लॉक भी बनाया गया है। बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते हैं। साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद हैं। 

विश्वविद्यालय की विशेषताएं
- पांच स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर
- शून्य ऊर्जा खपत के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद पूरा करेगा
- सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था 
- भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था
- तापमान कम करने के लिए फ्लाइएश से बनी ईंट का हुआ प्रयोग 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें