IPU Admission: इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में 10 कोर्स में दाखिले को 23 जून तक करें आवेदन
IPU Admission 2023: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में सीईटी द्वारा आधारित प्रवेश परीक्षा के तहत दस पाठ्यक्रमों में दाख़िले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । अभ्यर्थी
IPU Admission 2023: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में सीईटी द्वारा आधारित प्रवेश परीक्षा के तहत दस पाठ्यक्रमों में दाख़िले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । अभ्यर्थी 23 जून तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इन दस पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित सीईटी के सफल आवेदक 23 जून तक 1,000 रुपए की काउंसिलिंग भागीदारी शुल्क जमा करा सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के आवेदक 21 जून से 26 जून तक दस्तावेज़ों का आनलाइन सत्यापन करा सकते हैं। अभ्यर्थी विकल्प चयन 23 जून से 26 जून तक आनलाइन कर सकते हैं। एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसिलिंग़ प्रोग्राम की काउंसिलिंग ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके काउंसिलिंग का अलग से तिथि जारी की जाएगी। हालांकि इस पाठ्यक्रम के लिए आयोजित सीईटी के सफल उम्मीदवारों को काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 1,000 रुपए काउंसिलिंग भागीदारी शुल्क आनलाइन जमा करानी है।
अभ्यर्थी इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनो वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
ये पाठ्यक्रम हैं:
1. मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी(न्यूरोलोजी)
2. मास्टर ऑफ परोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स
3. मास्टर ऑफ आर्ट्स( इंग्लिश)
4. एमएससी( बायोडायवर्सिटी एंड कंजरवेशन)
5. एमएससी( नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट)
6. मास्टर ऑफ आर्ट्स( इकोनोमिक्स)
7. एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसिलिंग
8. मास्टर ऑफ साइंस(योग)
9. मास्टर ऑफ साइंस ( बायोइन्फार्मेटिक्स)
10. एमएड (स्पेशल एजुकेशन)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।